
Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से पहले सुरक्षा चाक चौबंद है आसमान से लेकर जमीन तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया है। इसी क्रम में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर दिया।
छापेमारी के दौरान जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पुलिस ने ग्रेनेड और डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किया।
पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले के टांटा जंगल में शुक्रवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया मौके पर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया।
पुलिस ने जानकारी दी कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तहसील कहारा के टांटा वन क्षेत्र में विशेष अभियान समूह (SOG) और अन्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और हथियारों का जखीरा जब्त किया।
डोडा के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अब्दुल कयूम ने जानकारी दी कि उनकी टीम ने टांटा जंगल में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार समेत गोला-बारूद बरामद किया। शुक्रवार शाम कहारा में डोडा में सेना, पुलिस और BSF के जवानों की एक संयुक्त टीम ने टांटा जंगलों में एक तलाशी अभियान शुरू किया।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुंछ जिले में मेंढर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया। पुंछ SSP विनोद कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने 1 व्यक्ति को उसकी संदिग्ध गतिविधियों की वजह से गिरफ्तार किया। उस व्यक्ति और उसके सामान की तलाशी लेते वक्त सुरक्षा बलों ने व्यक्ति के पास से एक IED और 10,500 रुपये नकद बरामद किए।
Chhattisgarh: सामने आए कोरोना के 77 मामले, बीते 24 घण्टे में 1 भी मौत नहीं