जेपी नड्डा में यूपी के लिए बनाया खास प्लान, गांवों में बीजेपी तैनात करेंगी हेल्थ वॉलंटियर्स
हेल्थ वॉलंटियर्स को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा ऐलान किया और कहा, 'मैं पिछले डेढ़ साल से डॉक्टरों के परिवार की जो मानसिक स्थिति रही है उसे महसूस कर सकता हूं। हमने कोविड संकट में कई डॉक्टरों को गवांया है।
लखनऊ : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ दिन पहले यूपी के आगरा शहर में थे। यहां आयोजित ब्रज क्षेत्र की बैठक के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक बड़ा ऐलान किया। बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘भाजपा 2 लाख गांवों में 4 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स को खड़ा करेगी, जो डॉक्टर्स की मदद करेंगे।’ इस बैठक के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद थे।
हेल्थ वॉलंटियर्स को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान किया और कहा, ‘मैं पिछले डेढ़ साल से डॉक्टरों के परिवार की जो मानसिक स्थिति रही है उसे महसूस कर सकता हूं। हमने कोविड संकट में कई डॉक्टरों को गवांया है। इसलिए हमारी पार्टी ने तय किया है कि 2 लाख गांवों में भाजपा का हेल्थ वॉलंटियर्स खड़ा करेंगे यानी हर बूथ दो कार्यकर्ता भेजे जाएंगे। फिलहाल इनकी ट्रेनिंग चल रही है जो अगस्त में खत्म हो जाएगी।
उसके बाद ये सभी बताई जगह पर ड्यूटी करेंगे। हेल्थ वॉलंटियर्स के लिए हम हर बूथ पर दो किट देंगे, जिसमें कोविड किट होंगे। हर कोविड किट में एक ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, इम्यूनिटी बूस्टर, एंटीजन टेस्ट किट सहित अन्य जरूरी चीजे होंगी जो कोरोना के इलाज के दौरान उनकी मदद करेंगी।’
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में कहा कि, ‘डॉक्टर कभी कॉकपिट से बाहर नहीं निकल पाते हैं। डॉक्टर्स के सेवाभाव को कोई कभी सर्टिफिकेट नहीं दे सकता है। डॉक्टरों का संतोष ही उनका सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है। कोविड काल में आप सभी लोगों ने जिस तरीके से मानवता का परिचय देकर देशवासियों की सेवा की है, उसके लिए आप सभी को आभार।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे निषाद पार्टी के प्रमुख, कहा- ओपी राजभर के पैर नहीं टिकते एक जगह