
दंतेवाड़ा का नाम रौशन करने के लिए मुमकिन कोशिश कर रहे सौरभ
सौरभ अपने कर्तव्यों निभाते हुए अपने रैप सॉन्ग गाने का भी शौक पूरा कर रहे हैं। रैप गाने के ज़रिए आम लोगों को जोड़ते हैं।
इंसान कोशिश का दामन थाम ले तो उसके लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं हो सकता है। हर काम आसानी से हो जाएगा और मजा भी आता है। आज हम एक ऐसे ही शख्श की स्टोरी बता रहे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आपका भी कुछ कर गुजरने का दिल करेगा। इस शख्स का नाम सौरभ कश्यप है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अपनी नौकरी करते हैं और ये पेशे से तहसीलदार हैं। इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से दंतेवाड़ा का नाम रौशन किया है और साथ ही लोगों की सेवा भी कर रहे हैं।
भले गी दंतेवाड़ा एक नक्सल प्रभावित एरिया है, लेकिन इसके अलावा वहां के लोग बहुत ही टैलेंटेड और होशियार हैं। तहसीलदार सौरभ कश्यप वहां के लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आए हैं। 27 वर्षीय सौरभ एक अभियान में लगे हुए हैं। वो वहां की जनता को संगीत के जरिए मुख्यधारा में लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
सौरभ ने 2015 में भिलाई के शंकराचार्य कॉलेज से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद पब्लिक सर्विस में जाने का मन बनाया। समाज में बदलाव लाने के लिए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और नायाब तहसीलदार की नौकरी ज्वाइन कर ली।सौरभ अपने कर्तव्यों निभाते हुए अपने रैप सॉन्ग गाने का भी शौक पूरा कर रहे हैं। रैप गाने के ज़रिए आम लोगों को जोड़ते हैं। सौरभ चाहते हैं कि दंतेवाड़ा के युवक भी अपनी प्रतिभा के ज़रिए आगे बढ़े ताकि देश में दंतेवाड़ा का नाम रौशन हो।
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी नहीं भूल सकते बंटवारे का दर्द, देश मनाएगा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’