
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने PWD को सड़कों को गड्डा मुक्त करने के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग ( PWD ) को प्रदेश की सड़कों को गड्ढों से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
सीएम ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में PWD, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढों से मुक्त कराने का काम 15 सितंबर से मानसून की अवधि खत्म होने के बाद शुरू किया जाए। उन्होंने आगाह किया कि गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी और पीडब्ल्यूडी के कार्य साथ-साथ चल रहे हैं, वहां के लिए समुचित योजना तैयार की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोपवे कनेक्टिविटी को गति देने के लिए लोक निर्माण विभाग में रोप-वे डिवीजन स्थापित किया जाए।स्मार्ट सिटी परियोजना एवं लोक निर्माण विभाग के सचिवों को इसके लिए बैठक बुलाने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को सड़क संपर्क बढ़ाने में पूरा सहयोग दे रही है।
उन्होंने कहा कि एनएच पर सड़क, पुल, रोपवे और सुरंग बनाने का प्रस्ताव बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून और हल्द्वानी रिंग रोड के काम में तेजी लाई जाए और जसपुर बाइपास व भवाली बाइपास को इसी साल सितंबर तक पूरा कर लिया जाए।
मुख्य सचिव , सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि सभी सड़क परियोजनाओं का ड्रोन सर्वेक्षण किया जाना चाहिए। साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों के बारे में सूचना प्रसार के लिए एक मंच विकसित किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़े :- यूपी सरकार का सराहनीय कदम, कोरोना से अनाथ हुई युवतियों की शादी करवाएगी सरकार