Uttar Pradesh

सीएम योगी ने लिया बाढ़ पीड़ितों इलाकों का जायजा, मनोबल भी बढ़ाया

सीएम के द्वारा बाकी जगहों का भी जायजा लिया गया है जहां पर प्रशासन के कामकाज को देखकर सीएम ने जानकारी दी कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएससी आदि मौके पर लगाई गई है।

यूपी के बाढ़ पीड़ित इलाकों के हालात दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रहे है। जिसके हालातों को देखते हुए यूपी के सीएम योगी इन इलाकों का दौरा कर रहे हैं। और इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखने का भी निर्देश दिया है।

उत्तर प्रदेश 24 जीरो की 600 से अधिक आबादी वाले गांवों के हालातों का कारण राजस्थान के कोटा बैराज, एमपी के माता टोला और हरियाणा के हथिनी कुंड बांध से पानी छोड़ने के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने से गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए हैं। जिसके लिए सरकार द्वारा राहत बचा कार्य जारी है पर साथ ही इस आपदा के चलते गांव में लोगों को जान माल की भारी हानि हुई जिसका सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन गांवों में पहुंचकर हर तरह से सर्वेक्षण किया।

साथ ही सीएम के द्वारा बाकी जगहों का भी जायजा लिया गया है जहां पर प्रशासन के कामकाज को देखकर सीएम ने जानकारी दी कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएससी आदि मौके पर लगाई गई है । मौके पर पीड़ितों को राहत पैकेट, केरोसेन, पेट्रोमैक्स , जनरेटर और साथ ही भोजन के लिए कम्युनिटी किचन के तहत भोजन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस विभाग को भी राहत शिविर में जाने का आदेश दिया गया है। पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। और प्रशासन से आगे बाढ़ के आने के खतरे पर पूरा ध्यान देने और लोगों की सुरक्षा करने को भी कहा गया है।

साथ ही सीएम ने पुलिस और प्रशासन का मनोबल बढ़ाने हेतु उनकी तारीफ करते हुए कहा जिस प्रकार से हम लोगों ने करोना को काबू किया गया वैसे ही हमें इसे भी काबू करेंगे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में रामलाल को ट्रस्ट ने अर्पित किया 21 किलो का चांदी का झूला

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: