![सहायक शिक्षकों को सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र](/wp-content/uploads/2021/08/सहायक-शिक्षकों-को-सीएम-योगी-ने-बांटे-नियुक्ति-पत्र.jpg)
सहायक शिक्षकों को सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र, जल्द और भर्तियां खोलने का दिया आश्वासन
कार्यक्रम की शुरुआत 12.00 बजे हुई। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मिशन रोजगार के तहत सीएम योगी ने यूपीपीएससी से चुने गए सहायक अध्यापकों को उनके नियुक्ति पत्र बांटे।
लखनऊ : यूपी में सहायक शिक्षकों की भर्ती को लेकर इतने लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार भी अब जवाब देने लगा था पर अब उन सबका इंतजार का अंत आ गया और इन सहायक शिक्षकों के इंतजार तब खत्म हुआ जब गुरुवार को सीएम योगी ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मिशन रोजगार के तहत यूपीपीएससी से चुने गए सहायक अध्यापकों को उनके नियुक्ति पत्र बांटे।
सीएम योगी ने कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित करने के साथ ही सभी शिक्षकों का संबोधन किया और उन्हें शिक्षक के कर्तव्य से रूबरू कराया। जिसमें उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए और साथ ही कुछ ना कुछ सीखते भी रहना चाहिए ताकि एक योग्य शिक्षक की दौड़ में कभी किसी से पिछड़े ना।
इतने लंबे समय से शिक्षकों के पदों पर भर्ती पर रोक को लेकर सफाई पेश करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष के चलते इतने लंबे समय से इन शिक्षकों को भर्तियों से वंचित रहना पड़ा पर 2017 के बाद भाजपा सरकार द्वारा पिछले 4 सालों में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती हुई है और वह भी पूरी ईमानदारी के साथ।
साथियों ने नौजवानों की बेरोजगारी दर में कमी लाने के आश्वासन के साथ जल्द ही और भर्तियां खोलने और युवाओं की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया। और सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल के समाप्त होने के साथ 500000 नौजवानों को सरकारी नौकरियां देने की भी बात कही।
यह भी पढ़ें: दो करोड़ लागत से कानपुर देहात में बनेगा परशुराम मंदिर