बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा संसद में जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण
पेगासस जासूसी मामले के चलते मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। कुछ नेता तो टेबल पर चढ़ पर्चों को उड़ाने लगे थे।
लखनऊ : संसद के मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। बीते दिनों राज्यसभा में सत्ता तथा विपक्ष के बीच गतिरोध के चलते बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मैंने अपने संसदीय जीवन में कभी ऐसा नजारा नहीं देखा है। लोकसभा तथा राज्यसभा में हुए हंगामे तथा फाइलों को फेंकने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
गुरुवार को बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया जिसमें ‘देश की संसद तथा राज्यसभा में बीते दिनों सत्ता तथा विपक्ष के बीच गतिरोध दिखा। वहां जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने लम्बे संसदीय जीवन में मैंने बहुत बार सत्ता तथा विपक्ष के बीच तीखी तकरार, तनाव तीव्र विरोध सब देखा हैं लेकिन संसद का ऐसा नजारा कभी नहीं देखा है।’
पेगासस जासूसी मामले के चलते मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने मंगलवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। कुछ नेता तो टेबल पर चढ़ पर्चों को उड़ाने लगे थे। राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने बुधवार को सदन में इसकी कड़ी निंदा की थी।
विपक्षी नेताओं ने भी आरोप लगाया कि सांसदों के साथ मार्शल ने भी बदतमीजी की थी। हंगामे के कारण पूरा सत्र किसी बड़ी चर्चा के बिना खत्म हो गया। गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में इस मामले को लेकर विपक्ष की लगभग 15 पार्टियों ने संसद से लेकर विजय चौक तक मार्च यात्रा निकाली।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : नई शिक्षा नीति के आधार पर 4 साल का होगा BBA कोर्स