यूपी में 4 साल में घटी 12% बेरोजगारी दर, 1.11 लाख युवाओं को ऑनलाइन वित्तीय की मदद का एलान
उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था को बनाने और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोडऩे की दिशा में सीएम योगी ने प्रतिबद्धता जताई है। स्वरोजगार महाकुंभ के अंतर्गत राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में सीएम योगी ने 1.11 लाख युवाओं को वित्तीय मदद के लिए आनलाइन शुरुआत की।
प्रदेश में 1.51 लाख किसान क्रेडिट कार्ड को भी स्वीकृति दे दी गई है। बैंक अधिकारियों को गरीबों को लोन देने में हिचक न करने की सलाह दी है। योगी ने दावा करते हुए कहा कि बीते चार साल में बेरोजगारी 17% से नीचे आकर 5% रह गई है। सरकार की कोशिशों और बैंकों की मदद से यह सफलता मिली है।
बुधवार को अपने सरकारी आवास पर राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में सीएम ने कहा कि सरकार लोगों को रोजगार दिलाने की निरंतर कोशिश कर रही है। जिसके कारण बेरोजगारी दर में 12% की कमी आई है।
2017 की अपेक्षा 2021-22 तक प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी कर विकास तथा समृद्धि की रफ्तार बढ़ाई जाए। इसमें बैंकों मदद जरूरी है। किसान क्रेडिट कार्ड को आनलाइन मंजूरी दी जाए इससे किसानों की दिक्कतें कम होंगी।
सीएम ने कहा कि प्रदेश स्तर पर मेगा कैंप में 9000 करोड़ रुपये के लोन को आनलाइन मंजूरी दी गई है। सीएम ने कहा कि उनके कार्यकाल में बैंकिंग सेक्टर में छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। लोन भुगतान अनुपात में भी 6% की वृद्धि हुई है
ग्रामीण बैंकों का दोबारा गठन किया गया। बैंक अधिकारियों से कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, तथा एमएसएमई इकाइयों के हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को भी बैंकों ने वित्तीय मदद दिए जाने को कहा गया। रोजगार से जोडऩे की स्वयं सहायता समूहों को भी आवश्यकता है। एचडीएफसी बैंक ने बैठक में सीएसआर के अंतर्गत गोरखपुर में आक्सीजन प्लांट की लगाने के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपये का चेक दिया।