
उत्तराखंड : 4 जिलों में 45 से अधिक उम्र के 100 फीसदी लोगों को लग चुकी है फर्स्ट डोज़
उत्तराखंड : उत्तराखंड सरकार ने एक तरफ बेघरों की वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू करदी है। वही दूसरी और टीकाकरण की गति भी बढ़ गई है। आपको बताते चलें कल उत्तराखंड में 1,19,596 लोगों ने कोरोना डोज़ लगवाया। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब 1 लाख से ऊपर लोगों को टीका लगा हों।
आपको बता दे कि उत्तराखंड कि 51,64,001 अबादी को पहली डोज़ लग चुकी है। वहीं 16,21,662 लोगों ने दूसरी डोज़ भी लगवा ली है।
अच्छी बात ये है कि लगभग 80% 45 साल से बड़े लोगों को फर्स्ट डोज़ लग चुकी है।अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में 45 से अधिक उम्र के 100 फीसद व्यक्तियों को पहली डोज़ लग चुकी हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी हल्की पढ़ी है। कल प्रदेश में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाय गए। जबकि 41 व्यक्ति इस बीमारी से ठीक हुए। अब प्रदेश में कोरोना के 444 सक्रिय मरीज हैं।
179 मामलों के साथ देहरादून सक्रिय मामलों की तालिका में शीर्ष पर है जबकि पिथौरागढ़ 54 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। चमोली में 50, चंपावत में 32, उधमसिंह नगर में 26, रुद्रप्रयाग में 25, उत्तरकाशी में 21, हरिद्वार व पौड़ी में 14-14, बागेश्वर में 12, नैनीताल में सात, टिहरी में छह और अल्मोड़ा में चार सक्रिय मरीज मौजूद हैं।
ये भी पढ़े :- WFI ने अनुशासनहीनता के लिए विनेश फोगट को किया सस्पेंड