
Beauty Tips: सुंदर दिखने के लिए जरूर फॉलो करें ये 3 टिप्स, नहीं आएगा कोई खर्च
Beauty Tips: आपके खाने-पीने, लाइफस्टाइल और आदतें दूसरों को देखकर उनकी तरह होती है फिर भी ऐसा क्यों है कि उनकी स्किन बहुत अच्छी है और आपकी उनकी तरह नहीं होती है? खराब स्किन के साथ इस तरह के सवाल मन में उठना लाज़मी है।
ऐसे में टेंशन होने की बजाए कुछ पॉजिटिव कदम (Beauty Tips) उठाकर इस प्रोब्लेम्स से दूर होना क्या सही नहीं होगी?
आइस
क्या आप जानती हैं कि कई हेरोइन सुबह की रेडनेस और एक्ने को कम करने के लिए ठंडे पानी या बर्फ का यूज करते हैं। बर्फ आपकी स्किन को ठंडा करने में मदद करती है, जिससे न केवल आपकी स्किन तरोताजा दिखाई देती है, बल्कि स्किन के लाल होने की संभावना भी कम हो जाती है। शावर का अंत ठंडे पानी से करें। ठंडा पानी आपके ओपन पोर्स को बंद करने में मददगार है।
मॉइश्चराइजर और तेल
स्किन पर ड्राई पैच, लाल चकत्ते या पिंपल्स जैसी प्रोब्लेम्स से अगर आप भी परेशान हैं तो मॉइश्चराइजर और आपकी पसंद का सीरम आपकी बहुत हेल्प कर सकता है। बस मॉइश्चराइजर और सीरम की कुछ बूंदें अपनी हथेली पर लें और इसे मिलाकर अपनी स्किन पर लगाएं। यह आपकी त्वचा को जरूरी पोषण देकर उसे एक टोन देने और ब्राइट बनाने में मददगार है। लंबी उड़ानों और यात्रा के दौरान यह कारगर होता है।
भूलने की कोशिश करें
अब जबकि आप मेकअप और बर्फ का प्रयोग कर चुकी है वक्त कुछ और करने का है। अपने दाग धब्बे को भूल जाएं। ऐसा करना आसान नहीं है लेकिन यह भी सही है कि लोगों का ध्यान आपके पिंपल की तरफ जाएगा ही नहीं, जब तक कि कोई आपके फेस को गौर से देख रहा हो।
इसकी तरफ न देखें, न ही इसे छुएं। इसके बारे में सोचें भी नहीं। ध्यान देने के लिए आपके पास दिनभर में बहुत से दूसरे काम हैं।