
दीपावली से पहले पीएम आ सकते हैं कानपुर शहर, करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास
कानपुर में वे मेगा लेदर क्लस्टर, रिंग रोड, डिफेंस कारिडोर, एलएलआर अस्पताल में बनने वाले एपेक्स ट्रामा सेंटर सहित दूसरी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीपावली से पहले कानपुर शहर आने की उम्मीद है। जल्द ही कार्यक्रम की तिथि निर्धारित होगी। शहर को अरबों रुपयों की परियोजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री देंगे। वे मेगा लेदर क्लस्टर, रिंग रोड, डिफेंस कारिडोर, एलएलआर अस्पताल में बनने वाले एपेक्स ट्रामा सेंटर सहित दूसरी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। अकेले 93 किमी लंबी रिंग रोड ही इन परियोजनाओं में 5182.37 करोड़ की रुपये से बनेगी।
93 किमी लंबी ङ्क्षरग रोड कानपुर के यातायात को गति देने के लिए बनाई जानी है। इस प्रोजेक्ट को राजमार्ग सड़क और परिवहन मंत्रालय की भूमि अधिग्रहण समिति से मंजूरी मिल गई है। 97.5 हेक्टेयर में मेगा लेदर क्लस्टर की रमईपुर में स्थापना होनी है। प्रोजेक्ट को सूक्ष्म, लघु उद्यम और मध्यम मंत्रालय से भी मंजूरी दे दी गई है पर्यावरण विभाग ने भी इसे हरी झंडी दिखा दी है। डिफेंस कारिडोर की स्थापना साढ़ गांव में की जा रही है।
कानपुर में 45 करोड़ रुपये से स्टेडियम का निर्माण बृजेंद्र स्वरूप पार्क में हो रहा है। तो 273 करोड़ से एपेक्स ट्रामा सेंटर की स्थापना एलएलआर अस्पताल में होनी है। 50 बेड का बच्चों के लिए अस्पताल चाचा नेहरू अस्पताल कोपरगंज में बनाया जाना है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथों चार सौ करोड़ रुपये से आठ बड़ी सड़कों के शिलान्यास का काम भी कराया जाना है।
अगले माह इसे भी मंजूरी मिल सकती है। मंजूरी मिलते ही इसकी आधारशिला भी साथ ही रखी जाएगी। दादानगर क्रासिंग समानांतर पुल लगभग 70 करोड़ से प्रस्तावित , जयपुरिया क्रासिंग पुल 56 करोड़ की लागत से प्रस्तावित , मंधना-बैराज-मरहला चौराहा मार्ग के चौड़ीकरण काम 145 करोड़ से प्रस्तावित का भी शिलान्यास होना तय है।
सभी विभागों से शासन ने कहा है कि वे दो माह, चार माह तथा छह माह में पूरे होने वाले कामों की लिस्ट दें और उनकी और वह कहां तक पहुंची यह भी बताएं भी बताएं। भविष्य में कौन से कार्य शुरू होने हैं उनकी लिस्ट भी विभागों से मांगी गई है। वित्त विभाग में दक्षिण में सौ बेड के अस्पताल बनवाने की फाइल अभी ही अटकी हुई है।
इन योजनाओं का पीएम द्वारा किया जाना है शिलान्यास
- पीएम द्वारा मंधना-शुक्लागंज रोड के चौड़ीकरण का कार्य को 145 करोड़ रुपए से किया जाना है
- पीएम द्वारा प्रस्थापित आउटर ङ्क्षरग मार्ग की 5182.37 करोड़ रुपए से रखी जानी है
- 273 करोड़ रुपए से प्रस्तावित एपेक्स ट्रामा सेंटर का शिलान्यास कार्यक्रम पीएम द्वारा होना है
- गंगा बैराज पर बनाए गए बोट क्लब, स्मार्ट रोड फूलबाग, नानाराव पार्क के सुंदरीकरण, इंदिरा नगर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क, हैलट में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सहित अन्य बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण पीएम द्वारा किया जाना है।
यह भी पढ़ें: यूपी में लगने वाले साप्ताहिक लॉकडाउन से जल्द मिल सकती है राहत