बसपा अध्यक्ष मायावती ट्वीट कर कहा ओबीसी वर्ग के हित के लिए ठोस कदम उठाए सरकार
मायावती ने ट्वीट करके कहा कि बसपा संविधान संशोधन बिल का समर्थन करती है। केंद्र सिर्फ खानापूर्ति न करे बल्कि इसके लिए कुछ ठोस कदम भी उठाएं।
लखनऊ : सोमवार को बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग की पहचान कराने वाले विधेयक का उनकी पार्टी समर्थन करती है। सरकारी नौकरियों में केंद्र सरकार को ओबीसी वर्ग के लिए खाली पदों को भरने ए लिए उचित कदम उठाने चाहिए। मायावती ने ट्वीट करके कहा कि बसपा संविधान संशोधन बिल का समर्थन करती है। केंद्र सिर्फ खानापूर्ति न करे बल्कि इसके लिए कुछ ठोस कदम भी उठाएं।
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ‘ओबीसी वर्ग के लोग बसपा का अभिन्न हिस्सा है, जिनके हित तथा कल्याण के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में धारा 340 बनाई थी। देश के प्रथम कानून मंत्री ने उस पर अमल न होने पर अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था। बसपा वैसे ही इन वर्गों के लोगों के लिए जी-जान से समर्पित है।
अपने ट्वीट में मायावती ने आगे कहा कि ‘इसी सोच के अंतर्गत सोमवार को राज्य सरकारों ने ओबीसी वर्ग की पहचान करने तथा इनकी सूची बनाने के संबंध में संसद में पेश संविधान संशोधन बिल का बसपा समर्थन करती है। केंद्र सरकार सिर्फ खानापूर्ति न करे बल्कि सरकारी नौकरियों के लिए भी ओबीसी के सालों से खाली पड़े पदों को भरने का ठोस कदम भी उठाए।
यह भी पढ़ें: 29 अगस्त को रामलला के दर्शन करेंगे महामहिम राष्ट्रपति, लखनऊ से अयोध्या का सफर तय करेगी प्रेसिडेंशियल ट्रेन