
यूपी के 9 जिले हुए कोरोना मुक्त, बीते 24 घंटे में 60 जिलों में नहीं मिले नए संक्रमित
24 घंटे में दो लाख 15 हजार 474 सैंपल की टेस्टिंग की गई। जिनमें से 23 नए संक्रमित मिले। 60 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया जबकि मात्र 15 जनपदों में इकाई अंक में नए संक्रमित मिले है।
लखनऊ : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को निंयत्रित करने को लेकर यूपी सरकार की बेहद सख्ती का रिजल्ट सामने आने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगातार मॉनिटरिंग के कारण ही सूबे के नौ जिले कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। यहां पर एक भी कोविड संक्रमित नहीं मिला है। उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 15 हजार, 474 सैंपल की कोविड की टेस्टिंग की गई।
जिनमें से 23 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान टेस्टिंग में 60 जिलों में संक्रमण का एक भी केस नहीं आया है, जबकि मात्र 15 जनपदों में इकाई अंक में नए कोविड संक्रमित मिले है। वर्तमान में उत्तरप्रदेश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 570 है। यूपी में अब तक 6 करोड़ 76 लाख 91 हजार 677 कोरोना सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
विगत 24 घंटे में दो लाख पंद्रह हजार 474 कोरोना सैम्पल की जांच की गई और 23 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी दौरान में राज्य में 43 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।
कोरोना टीकाकरण अभियान भी उत्तरप्रदेश में गति पकड़ चुका है। यूपी में अब तक 5 करोड़ 36 लाख 10 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: CM योगी के निर्देश के बाद विद्यालय खोलने के लिए तैयार हो रही गाइडलाइंस