
यूपी आसान किस्त योजना: जानें क्या है इस योजना का लाभ, कैसे कर सकते हैं इसमें आवेदन
आर्थिक रूप से कमजोर है यह आर्थिक परेशानियों का सामना करने की वजह से वह अपने बिजली का बिल भरने में असमर्थ होते हैं यूपी के योगी सरकार ने ऐसे सभी लोगों के लिए यूपी आसान किस्त योजना 2021 का शुभारंभ किया है।
लखनऊ : इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि हमारे देश में काफी सारे ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है यह आर्थिक परेशानियों का सामना करने की वजह से वह अपने बिजली का बिल भरने में असमर्थ होते हैं यूपी के योगी सरकार ने ऐसे सभी लोगों के लिए यूपी आसान किस्त योजना 2021 का शुभारंभ किया है।
इस योजना के अंतर्गत यूपी सरकार प्रदेश में रह रही गरीब जनता जो आर्थिक कमजोरी की वजह से अपने बिजली का बिल जमा कराने में समर्थ नहीं है ऐसे लोगों को किस्तों में बिजली का बकाया बिल जमा करने का मौका देगी। तो आइए आपको बताते हैं इस योजना के बारे में कुछ खास बातें।
यूपी आसान किस्त योजना अपडेट
यूपी सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत राज्य के जिन लोगों ने इस योजना में अपना पंजीकरण करवाने के बाद अपनी बकाया किस्त को जमा नहीं किया है ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को अब काट दिया जाएगा। बिजली विभाग के अनुसार डिवीजन क्षेत्र के नगर में इस योजना के लिए 3035 व ग्रामीण क्षेत्र में 14050 उपभोक्ताओं ने अपना नाम पंजीकृत करवाया था।
ऐसे में इस योजना के तहत बिजली विभाग ने बकायेदारों उपभोक्ताओं के बकाया की राशि को किस्तों में बांट दिया था। मगर कुछ उपभोक्ताओं द्वारा इन मासिक किस्तों को जमा ना किए जाने पर विभाग ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं से वसूली के साथ ही कनेक्शन के लिए अभियान शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है।
योजना का कौन उठा सकता है लाभ और देने होंगे कितने पैसे
यूपी सरकार द्वारा जारी यह योजना सभी ग्रामीण व शहरी 4 किलोवाट तक के लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए है। इस योजना के तहत पंजीकृत व्यक्ति को मूलधन राशि का 5 फ़ीसदी के साथ बिल का भुगतान करना होगा। ध्यान रहे किस्त की राशि के साथ उपभोक्ता को वर्तमान बिल का भी भुगतान करना।
योजना का उद्देश्य
यूपी सरकार द्वारा जारी इस योजना का आरंभ प्रदेश में मौजूद सभी राज्यों के करीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए किया गया है। इस योजना के तहत वह व्यक्ति जो किसी मजबूरी वश व आर्थिक कमजोरी के कारण अपने बिजली का बिल जमा नहीं करा पाता है ऐसे व्यक्ति को सरकार उपभोक्ता के बिल को आसान किस्तों में बांट देगी। जिससे उपभोक्ता को अपने बिल को जमा करवाने में आसानी होगी। इस योजना का सुविधा सभी घरेलू शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को मिलेगा।
पात्रता
- यूपी सरकार द्वारा जारी इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- यूपी आसान किस योजना का लाभ सिर्फ घरेलू 4 किलोवाट के कनेक्शनों को ही दिया जाएगा।
- वही इस योजना के अंतर्गत यदि उपभोक्ता ने सभी किस एवं बिल का भुगतान समय से किया है तभी उसका बयाज माफ किया जाएगा।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए उपभोक्ता को अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल, मीटर की संख्या, मोबाइल नंबर और एक पासपोर्ट साइज फोटो रखना अनिवार्य है।
आवेदन प्रक्रिया:
सर्वप्रथम आपको की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। अब आपको बिल पेमेंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर आसान किस्त योजना अर्बन पर क्लिक करना होगा। अब आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको रजिस्टर नाउ के लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी पूछी गई जानकारी जैसे कि अकाउंट नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा और रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपका यूपी आसान किस्त योजना में पंजीकरण हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: कुवैत : दुनिया के सबसे बड़े टायर ग्रेवयार्ड में लगी आग, बढ़ा बीमारियों का खतरा