![](/wp-content/uploads/2021/08/0e34c36ff942b892db67a8a9f8a785e8_original-720x470.jpg)
Jammu-Kashmir: 2 दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे राहुल गांधी, इसलिए खास है ये दौरा
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के दो साल बाद आज शाम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के श्रीनगर दौरे पर जा रहें हैं।
बता दें 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 खत्म हुई थी जिसके बाद 24 अगस्त 2019 को राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें प्रदेश में जाने की अनुमति नहीं मिली थी। अब राहुल गांधी का श्रीनगर का यह यह पहला दौरा है।
हालांकि इससे पहले अगस्त 2019 में 370 हटाए जाने के 2 हफ्ते बाद हालात का जायजा लेने राहुल गांधी विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर पहुंचे थे। लेकिन उस समय प्रशासन ने सभी विपक्षी नेताओं की एयरपोर्ट से ही वापसी कर दी।
आज देर शाम राहुल जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे-बहु के रिशेप्शन में शामिल होंगे। वहीं मंगलवार को राहुल गांधी राजधानी श्रीनगर में जम्मू कश्मीर कांग्रेस के नए दफ्तर का भी उद्घाटन करेंगे। मंगलवार को सबसे पहले सुबह 9 बजे राहुल क्षीर भवानी मंदिर के दर्शन करेंगे।
श्रीनगर से क्षीर भवानी मंदिर एक घन्टे की दूरी पर गांदरबल में स्थित है।
इसके बाद राहुल गांधी श्रीनगर स्थित हजरत बल मस्जिद में भी माथा टेकेंगे जाएंगे। दोनों ही बड़े धार्मिक स्थल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल मीडिया से रूबरू भी हो सकते हैं। उसके बाद राहुल गांधी देर शाम दिल्ली लौट जाएंगे।
राहुल गांधी का यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि 370 खत्म होने के बाद वे पहली श्रीनगर के आएंगे। बता दें मोदी सरकार द्वारा आर्टिकल 370 हटाए जाने को कांग्रेस ने इसे असंवैधानिक करार दिया था। कांग्रेस जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करती रही है। हालांकि 370 को दोबारा लागू करने को लेकर कांग्रेस का रुख फिलहाल साफ नहीं है।
J-K: टेरर फंडिंग मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी