पंजाब के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को मिले धमकी भरे फोन, ध्वजारोहण करने को लेकर दी चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्यपाल बीपी सिंह बदनौर को धमकियां मिलना शुरू हो गई है। दरअसल मुख्यंत्री और राज्यपाल को धमकी भरे फोन आ रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि, अगर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ध्वजारोहण किया तो इसकी वजह से उनकी राजनीतिक मौत हो जाएगी।
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर तथा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी इस तरह की धमकियांं वाले फोन आ चुके है जिसमे उन्हें भी इस तरह की धमकियां दी गई हैं। अलग-अलग विदेशी नंबरों से हरियाणा में सीएम मनोहर लाल को धमकी देने के लिए फोन आए थें। जिसके चलते सरकार ने जांच के आदेश भी जारी किए हैं। जिसके बाद पंजाब में भी इसी तरीके की धमकियों भरे कॉल आ रही हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री को धमकी देने को लेकर खालिस्तानी संगठन सिख फार जस्टिस के गुरुपतवंत सिंह पन्नू के विरुद्ध गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला आडियो करीब एक मिनट तक का है। जिसमें हरियाणा सरकार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा न फहराने की धमकी दी गई थी।
आडियो में कहा गया है कि जिस दिन पंजाब स्वतंत्र होगा तो हरियाणा पंजाब का हिस्सा होगा। इतना ही नहीं पन्नू ने आडियो में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देते हुए स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में हिंसा फैलाने की भी धमकी दी है। ऑडियो में हरियाणा सरकार को किसानों और सिखों का दुश्मन बताया है। विदेशी नंबरों से हरियाणा में फोन आएं हैं।
पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में आ रहे धमकी भरे कॉल के बाद सुरक्षा व्यवस्था और भी पुख्ता कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बल के जवान ज्यादा सुरक्षा बरत रहे हैं। संदेहास्पद लोगों पर निगाह रखी जा रही है।