प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का पीएम मोदी ने किया आगाज
अनेक साथियों की जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई है। मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश में लोगों को तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से रुबरू हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का हिस्सा बने। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में बने रहे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब से कोरोना शुरू हुआ है। तभी से देश के 80 करोड़ से ज्यादा गरीबों के घरों में फ्री राशन पहुंचाया जा रहा है। इस योजना के तहत पांच करोड़ लाभार्थियों को आज मध्य प्रदेश में लाभ पहुंचाने का बड़ा अभियान चल रहा है।
इस योजना के अलावा प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये दुखद है कि मध्य प्रदेश में अनेक जिलों में बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं।
अनेक साथियों की जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई है। मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है। आपदा कोई भी हो, उसका असर बहुत व्यापक और दूरगामी होता है। पिछले 100 साल में दुनिया के किसी देश ने ऐसी आपदा नहीं देखी है।
कोरोना से उपजे संकट से निपटने के लिए भारत ने अपनी रणनीति में गरीब को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना, पहले दिन से ही गरीबों और श्रमिकों के भोजन और रोजगार की चिंता की गई।
यह भी पढ़ें– नासा को मंगल ग्रह से मिला मेल, शेयर की कई खूबसूरत तस्वीरें