![](/wp-content/uploads/2021/08/891109-rajasthan-flood.jpg)
Rajasthan: मूसलाधार बारिश से झालावाड़ के बिगड़े हालात, सड़के दरिया खेत जलमग्न
Rajasthan: राजस्थान का चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ जिले में लगातार 7वें दिन भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। पिछले 6 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश गुरुवार की रात मूसलाधार बारिश में बदल गई, जिसके चलते जिले के खानपुर और सारोला क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए। सड़के दरिया बन चुकी है तो वहीं सैकड़ों खेत भी जलमग्न हो गए हैं।
राजस्थान (Rajasthan) के सारोला क्षेत्र के तो कुछ गांव टापू में बदल गए और आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गया है। बीते 48 घंटों में बरसात जनित हादसों से उस समय 2 लोगों की मौत हो गई, जब तेज बहाव के बीच पुलिया पार कर रहे बाइक सवार दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गए.
मूसलाधार बरसात कारण झालावाड़ की कालीसिंध, कालीखाड़, परवन व आहू जैसी बड़ी नदियों के अलावा छोटी नदियां भी उफान पर है।
उधर जिले के सभी प्रमुख बांधों में भी पानी की जबरदस्त आवक हो रही है। कालीसिंध बांध के 4 गेट 3 मीटर खोलकर 46000 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। छापी बांध के भी 6 गेट खोल दिए गए हैं, तो भीम सागर बांध के भी 5 गेट खोल कर 36000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। चंवली तथा गागरिन बांध की भी चादर चल रही है।
मूसलाधार बरसात के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अकलेरा कस्बे के कई इलाकों में जलभराव हो गया, तो गुरुवार रात असनावर कस्बे के ऊपरी इलाकों में भी घरों व दुकानों में पानी घुस गया।
परवन नदी में उफान के कारण पुलिया पर पानी आ गया, जिसके कारण बारां झालावाड़ मेगा हाईवे ठप्प हो गया।
उफनते नदी नालों के कारण झालावाड़ को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले कई मार्ग ठप पड़ गया है।
Rajasthan: राज्य में बढ़े कोरोना केस, राजधानी में 7 दिन बाद डबल डिजिट में मिले मरीज