
Rajasthan: राज्य में बढ़े कोरोना केस, राजधानी में 7 दिन बाद डबल डिजिट में मिले मरीज
Rajasthan: राजस्थान में कोविड-19 के केसों में लम्बे समय बाद इजाफा देखने को मिला है। राज्य में बुधवार की तुलना में गुरुवार को दो गुना मरीज बढ़े है। 4 अगस्त को जहां पूरे राज्य में केवल 18 मरीज मिले थे, वह बढ़कर 40 पर पहुंच गए हैं।
राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा केस गुरुवार को मिले हैं। जो पिछले एक सप्ताह में सर्वाधिक हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के अलावा उदयपुर में 5, सीकर 2, पाली 5, नागौर 4, हनुमानगढ़ 2, बीकानेर 1, बांसवाड़ा 2, अलवर 4 और अजमेर 2 में नए केस मिले हैं।
राजधानी की बात करें तो यहां 11 अलग-अलग क्षेत्रों में कोविड के केस मिले हैं। इसमें आदर्श नगर, मानसरोवर, जगतपुरा, गोविंदगढ़, झोटवाड़ा, मालवीय नगर, मुरलीपुरा, शाहपुरा, सिरसी और विद्याधर नगर शामिल है, जहां सभी जगह एक-एक मरीज मिले है। जबकि टोंक रोड क्षेत्र में 3 मरीज मिले हैं।
ICMR ने राज्य को चेताया
राजस्थान सरकार को एक दिन पहले ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र लिखा है, जिसमें कोरोना की तीसरी लहर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में आने की संभावना जताई है। साथ ही कहा कि इन तीन माह में जो भी प्रमुख त्यौहार है उनमें भीड़ न जुटे, इसके लिए विशेष प्रबंधन करें। हो सके तो सामूहिक त्यौहार मनाने पर रोक लगाने की भी सलाह दी है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) से जुड़े विशेषज्ञों ने भी पिछले दिनों केन्द्र सरकार को आगाह किया है कि अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इसे देखते हुए उन्होंने मोहर्रम, ओणम, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और नवरात्रि पर होने वाले आयोजनों में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कहा है।
हालांकि लगातार बढ़ रहें कोरोना केस के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा भी कर दी है।
राज्य में एक्टिव केस इज़ाफा
गुरुवार को राजस्थान में फिर से एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई है। क्योंकि लंबे समय बाद नए केसों की संख्या ठीक हुए मरीजों की तुलना में ज्यादा आई है।
प्रदेश में अब कुल 231 एक्टिव केस हो गए है। इसमें सबसे ज्यादा 63 जयपुर में है। इसके अलावा उदयपुर में 59, नागौर में 12, सीकर में 10, जोधपुर में 12, गंगानगर में 10, अलवर में 14 और अजमेर में 11 एक्टिव केस है।
Rajasthan: CM गहलोत ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना पर जताई चिंता