
Rajasthan: CM गहलोत ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना पर जताई चिंता
Rajasthan: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना पर चिंता जताई है। गहलोत ने बुधवार को ट्वीट में लिखा कि विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के फैसले की स्थिति को जांचने का वैज्ञानिक पैमाना रिप्रोडक्टिव फैक्टर है।
R फैक्टर से पता पता चलता है कि एक संक्रमित मरीज कितने अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है।
राजस्थान (Rajasthan) में R फैक्टर का एक से नीचे रहने पर वायरस का प्रसार धीमा माना जाता है। अभी भी देश के 8 प्रदेशों में और केंद्र शासित प्रदेशों में यह यह R फैक्टर 1.2 है। यह दिखाता है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। बीते दिनों में देशभर में मामलों की संख्या बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि कई रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त के आखिर तक भारत में तीसरी लहर की शुरुआत हो जाएगी। राजस्थान में अभी स्थिति पूरी तरह काबू में है। सिर्फ 220 सक्रिय केस हैं। यह संख्या लगातार कम हो रही है। यहां आर फैक्टर 0.5 फीसद है।
प्रदेश में नए संक्रमितों की संख्या 10 ये 50 के बीच है, मगर कोरोना वायरस ने जिस तरह पश्चिमी देशों जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस आदि देशों में पुन:रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर सावधानी बरतने की जरूरत है।
अभी हमें सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल की पालना कर तीसरी लहर को आने से रोकना है। प्रदेश में वर्तमान में 34,397 जांच हो रही है। अब जांचों की संख्या 35 हजार से ज्यादा करने पर विचार किया जा रहा है।
Rajasthan: भारी बारिश से 40 गांवों के लोग कर रहे बाढ़ के खतरे का सामना