
महिला मुक्केबाजी में लवलीना की जीत से खुश हुए पीएम मोदी, भारतीयों को कर रहीं प्रेरित
पीएम ने लवलीना बोरगोहेन से फोन पर बात भी की और कहा कि उनकी जीत हमारी नारी शक्ति की प्रतिभा और तप का प्रमाण है।
टोक्यो ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी की 69 किलोग्राम स्पर्धा में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। लवलीना यह पदक जीतने के बाद भारत की तीसरी बॉक्सर बन गईं हैं जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीतने का इतिहास दर्ज किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जीत पर उन्हें बधाई और हौसला आफजाई की है।
बता दें कि लवलीना का मुकाबला तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से था। 23 वर्षीय लवलीना असम की रहने वाली हैं। वह नौ साल बाद बॉक्सिंग में भारत को मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी बन गई हैंष उन्होंने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की नीन-चिन चेन (Nien-Chin Chen) को 4-1 से हराया था।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई की। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “@LovlinaBorgohai ने अच्छी तरह से लड़ा! बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है। उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प सराहनीय है। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
वहीं पीएम मोदी ने लवलीना से फोन से भी बात की। पीएम ने लवलीना बोरगोहेन से फोन पर बात भी की और कहा कि उनकी जीत हमारी नारी शक्ति की प्रतिभा और तप का प्रमाण है। उनकी सफलता हर भारतीय के लिए और विशेष रूप से असम और पूर्वोत्तर के लिए बहुत गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें- मुंबई पुलिस ने BYJU’S के फाउंडर के खिलाफ दर्ज की एफआईआर