
स्वयं सहायता समूहों का उत्पाद अब फ्लिपकार्ट में माध्यम से भी जाएगा बेचा, हुआ करार
उत्तरप्रदेश सरकार की योजना दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों में गरीब महिलाओं को उत्थान के लिए गठित स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री अब फ्लिपकार्ट के माध्यम से की जाएगी।
इसके लिए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय का फ्लिपकार्ट के साथ करार हो चुका है। पहले चरण में जल्द ही राजधानी लखनऊ, बनारस व ताजनगरी आगरा में गठित इन समूहों के उत्पादों के बिक्री शुरू की जाएगी।अब तक इन समूहों के उत्पादों की बिक्री स्थानीय स्तर पर मेलों व प्रदर्शनियों में होती थी ।
अब फ्लिपकार्ट से बिक्री शुरू होने से इन उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ अधिक मूल्य भी मिलेंगे। गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। बिक्री के लिए इन तीनों शहरों में जिला नगरीय विकास अभिकरण को नोडल एजेंसी नामित किया गया है।
प्रदेश के तीनों शहरों में शहरी आजीविका केंद्रों के माध्यम से उत्पादों की बिक्री की जाएगी। तीन जिलों के आसपास के 11-12 शहरों में गठित समूहों के उत्पादों की online बिक्री भी इन्हीं शहरों के आजीविका केंद्रों के माध्यम से की जाएगी। दूसरे चरण में राज्य के अन्य शहरों को चुना जाएगा।
अभी कुछ दिनों पहले ही इस बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें लखनऊ, कानपुर नगर, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, गोंडा, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, बस्ती और बरेली के समूहों के सदस्य प्रशिक्षण लेने पहुंचे थे।
इन उत्पादों को प्रोत्साहन
इस पहल के तहत राजधानी लखनऊ की चिकनकारी, जरदोजी, हर्बल मसाले, हर्बल कॉस्मेटिक, बरेली के जरीवर्क, शाहजहांपुर के एपलिक वर्क, अयोध्या के फाइल कवर, कॉटन सूट, कानपुर नगर का लेदर बेल्ट, पर्स एवं आर्टीफिशियल ज्वेलरी, रायबरेली की हवन सामग्री एवं अन्य शहरों के उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित किया जाएगा।
इन सभी उत्पादों की बिक्री अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी जिससे प्रदेश की महिलाओं के द्वारा बनाए गए समान को एक विशेष पहचान मिलेगी और उनके बनाए गए उत्पाद को ज्यादा दाम भी मिलेंगे ।
ये भी पढ़े :- योगी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर खरा उतरा ये CHC, प्रदेश में मिला पहला स्थान