उत्तराखंड : राज्य में अभी तक केवल 24 प्रतिशत लोग पूरी तरह से टीकाकृत
उत्तराखंड में अभी तक 75 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली जबकि 24 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।उत्तरखंड सरकार ने दावा किया है कि 31 दिसंबर तक राज्य के सौ प्रतिशत लोग पूरी तरह से टीकाकृत हो जायेंगे। पर येआकड़े देख कर ये लक्ष्य तक पहुंचना अब मुश्किल लग रहा है।
दिए गए आकड़ों में बताया गया है कि मई महीने में प्रदेश में टीकाकरण की गति में काफी कमी आयी थी। जिस कारण ऐसा हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा जुलाई में टीकाकरण की गति फिर बड़ा दी गई थी।
एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई महीने में राज्य में 15 लाख लोगों को डोज़ लगाई गई , जो की एक महीने में अभी तक की सर्वाधिक डोज़ेस है। अप्रैल में राज्य में 13.39 लाख डोज़ लगाई गयी थी।
जबकि मई में केवल 8.33 लाख लोगों को डोज़ लगाई गई थी। राज्य में अभी तक कुल 59,05,278 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 44,69,660 लोगों को पहली डोज़ लग चुकी है जबकि 1435618 यानी 24.3 प्रतिशत को दूसरी डोज दी जा चुकी हैं।
राज्य में टीकाकरण करवाने वाले लोगो में से 92 प्रतिशत लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगायी और महज 7.6 प्रतिशत लोगों ने कोवैक्सीन को चुना।
प्रदेश में अभी कोरोना की गति थोड़ी थमी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस मौके का फायदा उठा कर राज्य सरकार जल्द से जल्द टीककरण करवाने की पुरज़ोर कोशिश करेगी। जुलाई में टीकाकरण की गति में आयी तेज़ी से तो ऐसा ही लगता है।
कल प्रदेश में 37 कोरोना के मरीज सामने आये जबकि 71 लोग ठीक हो कर घर गए।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड कोरोना अपडेट : एक्टिव मरीज़ों की संख्या घट कर 574 पहुँची, यहां देखें कुल आंकड़े !