देश की श्रमिक महिलाओ को पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना बनाएगी आत्मनिर्भर, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
महिलाओ को रोजगार दिलाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना को शुरू किया गया। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश की गरीब और श्रमिक महिलाओ को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाएगी।
देश में महिलाओं के कल्याण व रोजगार के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाएं जारी की है। इसी कर्म में आगे बढ़ते हुए केंद्र सरकार द्वारा देश की गरीब महिलाओ को रोजगार दिलाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश की गरीब और श्रमिक महिलाओ को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के ज्यादातर महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का भी लक्ष्य साधा है। सरकार द्वारा जारी इस योजना के जरिए महिलाये सिलाई मशीन प्राप्त करके अपना खुद का घर बैठे रोजगार शुरू कर सकती है जिससे वह अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती हैं। तो आज की अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इस योजना के बारे में देंगे कुछ अहम जानकारी।
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2021
केंद्र सरकार द्वारा जारी इस योजना के अंतर्गत देश के हर राज्य की श्रमिक महिलाओ को 50,000 से अधिक नि;शुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओ को शामिल किया जाएगा।
पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना की मदद से पूरे देश में महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा व सभी महिलाएँ अपनी रोज की छोटी-छोटी जरुरतों को पूरा कर सकेंगी। सिलाई मशीन की मदद से महिलाएं कपडों की सिलाई करके अपनी आय का साधन जोड सकती हैं। जिससे महिलाएं अपनी छोटी से छोटी जरुरत को खुद पूरा कर सकें और आत्मनिर्भर बनें।
मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना 2021 के तहत सभी लाभार्थी को सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह योजना महिलाओं को स्वयं-निर्भर बनने सहायता करती है और वे स्वयं के लिए स्वरोजगार का प्रबंधन करने में सक्षम हो पायेगी।
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ
– इस योजना का लाभ देश की सभी श्रमिक महिलायें उठा सकती हैं।
– देश की गरीब महिलाओ को इस योजना के ज़रिये रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे।
– सरकार द्वारा हर राज्य में 50000 के अधिक महिलाओ को फ्री में सिलाई मशीन दिया जाएगा।
– इस योजना के ज़रिये देश की महिलाओ को रोजगार के लिए प्रेरित करना और महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाना है।
पात्रता
– इस योजना में आवेदन की इक्षा रखने वाली महिलाओं की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
– इस योजना में आवेदन की इक्षा रखने वाली श्रमिक महिलाओ के पति की वार्षिक आय 12000 रूपये से अधिक न हो।
– देश की आर्थिक रूप से परेशान व कमजोर महिलायें ही इस योजना में आवेदन के पात्र होंगी।
– देश की विधवा और विकलांग महिलाये भी इस योजना का लाभ उठा सकती है।
पीएम सिलाई मशीन स्कीम 2021 के दस्तावेज़
इस योजना में आवेदन की इक्षा रखने वाली महिला उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड, उनका पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, यदि विकलांग है तो विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र, विधवा है तो उसका निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र, सामुदायिक प्रमाण पत्र, आवेदककर्ता का मोबाइल नंबर के साथ उनका एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य होगा।
राज्य जिनमें यह योजना लागू है
इस योजना को इस समय केवल कुछ ही राज्यों में लागू किया गया है। जैसे हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार आदि और और समय बाद इस योजना को पुरे देश में लागू कर दिया जायेगा।
आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन की इक्षा रखने वाली महिला उम्मीदवारों को सबसे पहले भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद वहाँ से उनको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे ,नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर आदि भरना होगा।
जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को फोटो कॉपी को अपने आवेदन फॉर्म से अटैच करके अपने सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा। जिसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को कार्यालय के अधिकारी द्वारा वेरिफिकेशन किया जायेगा। वेरिफिकेशन करने के बाद आपको निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: सावधान! लगातार बढ़ रहा संक्रमण, 1 दिन में 236 लोग कोरोना संक्रमित