![पीएम मोदी](/wp-content/uploads/2021/08/1204577-e-rupi-digital-payment-780x470.webp)
पीएम मोदी ने लॉन्च किया ई-रुपी, जानिए कैसे मिल सकता है इसका लाभ
कॉरपोरेट्स इसका इस्तेमाल प्राइवेट सेंटर पर किसी गरीब को वैक्सीन लगवाने में मदद करने के लिए कर सकते हैं।
आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ई-रुपी को लॉन्च कर दिया है। ई-रुपी के बारे में जानिए कैसे करता है काम। इस लॉन्च से पहले पीएम मोदी ने जून में कोविड वैक्सीनेशन की नीति में बदलाव किए थे, जिसके तहत देश के सरकारी अस्पतालों में 18 साल की उम्र से अधिक के नागरिकों का फ्री में वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया गया था।
साथ ही प्राइवेट सेंटरों पर गरीब लोगों को कोरोना की वैक्सीन लेने में मदद हो सके, इसके लिए सरकार आरबीआई की ओर से मंजूर नॉन-ट्रांसफरेबल इलेक्ट्रॉनिक वाउचर लेकर आएगी। ई-रुपी वही इलेक्क्ट्रॉनिक वाउचर है। इस नॉन-ट्रांसफरेबल इलेक्ट्रॉनिक वाउचर का इस्तेमाल वही लाभार्थी कर सकेगा, जिसके लिए इसे जारी किया गया है। ई-रुपी लाभार्थी के मोबाइल पर भेजा जाएगा। यह क्यूआर कोड या एसएमएस कोड के रूप में होगा। प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर इन्हें स्कैन किया जा सकेगा।
लाभार्थी के वेरिफिकेशन के लिए एक कोड लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। वेरिफिकेशन होने पर वाउचर रिडीम हो जाएगा और तुरंत भुगतान हो जाएगा। कॉरपोरेट्स इसका इस्तेमाल प्राइवेट सेंटर पर किसी गरीब को वैक्सीन लगवाने में मदद करने के लिए कर सकते हैं। जारी होने के बाद इसका इस्तेमाल एक ही बार किया जा सकता है। यह कैशलेस और कॉन्टैक्टलैस है। लाभार्थी की निजी जानकारी गोपनीय और सुरक्षित रहती है।
यह भी पढ़ें- तीसरी लहर में रोजाना आ सकते हैं एक लाख मामले, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी