मैक्सिको पुलिस फिर हुई शर्मसार, गलत काम करते हुए तस्वीरें वायरल
तस्वीरें वायरल होने के बाद दोनों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया।
मैक्सिको पुलिस ने एक बार फिर अपनी वर्दी पर दाग लगा लिया है। मैक्सिको में दो पुलिस वालों पर वर्दी का ऐसा रौब सिर चढ़कर ऐसा बोला कि वो खुद ही कानून के दायरे को भूल गए और मैक्सिको पुलिस को शर्मसार किया। इन पुलिस वालों की शर्मसार करने वाली तस्वीरें वायरल हुईं, जिसकी वजह से दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।
दरअसल, आरोपी पुलिस वाले पुलिस की गाड़ी में संबंध बना रहे थे। वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उनका वीडियो बना लिया, जिसकी वजह से सारा रायता फैल गया। 27 सेकेंड के इस वीडियो से तैयार हुई तस्वीरें वायरल होने के बाद दोनों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया। दोनों पुलिस वाले सुनसान इलाके में ऐसी हरकत कर रहे थे, तभी एक शख्स ने चोरी से वीडियो बना लिया।
इससे पहले भी ऐसा मामला सामने आया था। पिछले साल भी मामले ने काफी तूल पकड़ा था। तब ड्यूटी के दौरान एक महिला और पुरुष स्टाफ को अस्पताल के कंट्रोल रूम में यौन संबंध बनाते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद अधिकारियों ने विभागीय कार्रवाई के दौरान आरोपी पुलिस ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया था।