![केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह](/wp-content/uploads/2021/08/केंद्रीय-गृहमंत्री-अमित-शाह-720x470.jpg)
विकास में नंबर वन हैं उत्तरप्रदेश, 2022 में फिर खिलेगा कमल – अमित शाह
मोदी सरकार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव-2022 का बिगुल फूंक दिया। अमित शाह ने रविवार को कहा कि साढ़े चार साल में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में उत्तरप्रदेश विकास और कानून व्यवस्था में देश में नंबर बन गया है।
लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में स्टेट फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करने आए मोदी सरकार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव-2022 का बिगुल फूंक दिया। अमित शाह ने रविवार को कहा कि साढ़े चार साल में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में उत्तरप्रदेश विकास और कानून व्यवस्था में देश में नंबर बन गया है।
प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रहे विपक्षी दलों को करारी हार का मन अभी से बना लेना चाहिए। यहां 2017 की तरह प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी। वर्ष 2017 में प्रदेश की जनता से किए वादे पूरे कर फिर से राज्य की जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने राज्यवासियों से आह्वान किया कि विकास और परिवर्तन की गति को जारी रखने के लिए फिर से बीजेपी की सरकार बनाएं।
यूपी में सरकार बनाने का सपना देख रहे लोगों के कानों तक ‘भारत माता की जय’ की गूंज जानी चाहिए, के उद्घोष के साथ अमित शाह ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। कहा, वर्ष 2013 से 2019 तक उत्तरप्रदेश का चप्पा चप्पा देखा है। पहले पश्चिम में लोग भय के कारण पलायन कर रहे थे, वहीं महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं। भू-माफिया गरीबों और सरकार की जमीन पर कब्जा करते थे और दिन दहाड़े गोलियां चलती थीं।
उत्तरप्रदेश की छवि दंगा ग्रस्त राज्य की थी। वर्ष 2017 में बीजेपी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था दुरुस्त कर विकसित राज्य बनाने का वादा किया। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में हर क्षेत्र में तरक्की दिख रही है। बदलाव धरातल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने उत्तरप्रदेश की छवि बदलकर कानून-व्यवस्था की दृष्टि से देश में सबसे आगे लाने का काम किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकारें किसी जाति, परिवार या नजदीकी लोगों, बिल्डर या धनी लोगों के आधार पर काम नहीं करतीं, बल्कि सबसे गरीब व्यक्ति के विकास और कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए काम करती हैं। इसी परिवर्तन के लिए उत्तरप्रदेश की राज्य की जनता ने 300 से ज्यादा सीटें देकर बीजेपी को शासन का मौका दिया था। बीजेपी सरकार ने अपना वादा पूरा काफी आगे बढ़ रही है ।
गृहमंत्री ने योगी की पीठ थपथपाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विकास व कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी की जमकर तारीफ की। अमित शाह कहा कि देश की 44 प्रमुख विकास योजनाओं में उत्तरप्रदेश पहले नंबर पर है। अमित शाह ने कहा कि योजनाएं बनाना आसान होता है, लेकिन बिचौलियों को समाप्त करते हुए उनका क्रियान्वयन करना, बिना कष्ट लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना बहुत कठिन काम है।
इसी का परिणाम है कि उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था साढ़े चार साल में 11 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ पहुंचकर देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी डीजीपी ने जारी की गाइडलाइंस, मोहर्रम पर इस बार भी जलूस की पाबंदी