Rajasthan: आमागढ़ किले पर जबरन BJP सांसद ने फहराया भगवा झंडा, हुए गिरफ्तार
Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमागढ़ किले पर झंडा फहराने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ताजा अपडेट यह है कि इस मामले में अब दौसा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान (Rajasthan) में पता चला है कि जयपुर से डॉ. मीणा की गिरफ्तारी हुई है। वहीं उन्होंने मनाही के बावजूद आमागढ़ किले पर झंडा फहरा दिया है।
वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि सासंद मीणा को हिरासत में लिया गया है, जबकि सांसद मीणा ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक की ओर से कथित रूप से आमागढ़ में भगवा झंडा फाड़ने की बात सामने आने के बाद बीजेपी सांसद किरोड़ी मीणा ने उनकी काफी निंदा की थी।
साथ ही सरकार और कांग्रेस पार्टी को करार जवाब देते हुए फोर्ट पर दोबारा झंड़ा फहराने की बात कही थी। इसी क्रम में रविवार की सुबह डॉ. मीणा पुलिस को गच्चा देकर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और ऐतिहासिक फोर्ट पर झंड़ा फहरा दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
बता दें कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मीणा समाज का आमागढ़ में झंड़ा लगाने के बाद ट्वीट कर उसका वीडियो शेयर किया है। ट्वीट के साथ सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी गिरफ्तारी की भी जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद मीणा ने साफतौर पर आमागढ़ किले में जाकर पूजा करने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा की ओर से यहां कथित तौर पर भगवा झंड़ा फाड़ने की बात के बाद उठे विवाद के बाद पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर यहां निषेधाज्ञा जारी कर रखी थी।
साथ ही यहां एंट्री पर रोक लगाई थी, लेकिन पुलिस किरोड़ी लाल मीणा को रोक पाती, इससे पहले उन्होंने रोक के बावजूद वहां झंडा फहरा दिया।