
धन सिंह रावत ने सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में देरी का लिया संज्ञान
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा राज्य के मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों में हो रही देरी का संज्ञान लेते हुए कड़ा रुख अपनाया गया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर 30 अक्टूबर तक अधूरे कार्यों को पूरा नहीं किया जाता है तो कार्य करने वाली एजेंसियों को बदल दिया जाएगा।
शनिवार को स्वास्थय मंत्री धन सिंह ने विधानसभा सभागार में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में आधा दर्जन मेडिकल कॉलेजों में निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दिखाई गई। समीक्षा के दौरान रावत ने कहा कि निष्पादन एजेंसियों को अपने द्वारा पूर्ण किए गए भवनों को जल्द से जल्द विभाग को सौंप देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि निर्माण के सारे कार्य 30 अक्टूबर तक पुरे हो जाने चाहिए। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अक्टूबर को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में नए भवन का उद्घाटन करेंगे।
साथ ही 331 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज के निर्माण को भी समय से पूरा कर लिया जाना चाहिए इसके उद्धघाटन की तिथि इस वर्ष 2 अक्टूबर रखी गई है।
स्वास्थय मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में 5,926 लाख रुपये की लागत से पूरी की गई विभिन्न परियोजनाओं को समय रहते विभाग को सौंप दिया जाए।
साथ ही मेडिकल कॉलेज हरिद्वार के शिलान्यास समारोह का आयोजन शीघ्र किया जाए। रावत ने बताया कि सरकार द्वारा हरिद्वार में नए मेडिकल कॉलेज के लिए 75 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक हजार सीट वाले सभागार का काम 31 दिसंबर से पहले और बर्न यूनिट का काम अगस्त माह में पूरा कर लिया जाए।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में स्कूल खोलने के लिए उत्तराखंड प्रशासन ने जारी किये दिशा-निर्देश