![accident](/wp-content/uploads/2021/07/dataset-card-720x470.jpg)
हरियाणा के पानीपत में ट्रक ने मारी खड़ी बस को टक्कर , 3 की मौत
हरियाणा के पानीपत में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ। दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पानीपत में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है । जबकि 13 अन्य घायल है । हादसे के बाद से ही हाईवे पर जाम लगा हुआ है। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई जिससे लोगो की भीड़ एकत्रित होने लगी। । पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं।
इस प्राइवेट बस में उत्तरप्रदेश के 40 से जयदा श्रमिक सवार थे। बस उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से पंजाब के पटियाला जा रही थी। तभी सुबह करीब छह बजे दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पानीपत में खादी आश्रम के पास बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस हाईवे से डिवाइडर क्रास करते हुए सर्विस रोड पर आ गई। बस का पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे श्रमिक वही फंसे रह गए। इस हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई और 13 लोग घायल बताये जा रहे है।
घायल मजदूर भवानी प्रताप ने बताया कि वे लोग प्राइवेट बस में सवार होकर लखनऊ से लुधियाना की ओर जा रहा थे। तभी पानीपत में ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी। वे लोग लखनऊ से लुधियाना तक का 1200 किराया देकर पंजाब में मजदूरी करने जा रहे थे।
वहीं, डॉ पवन ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे की बात है। जब घटना के बाद 16 मजदूरों की गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टर ने जानकरी दी कि लाने से पहले ही 2 मजदूरों की मौत हो चुकी थी। जबकि 1 मजदूर ने इलाज के दौरान तोडा। 8 मजदूरों को गंभीर हालत में होने के कारण रोहतक पीजीआई के लिया रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग सुबह 6 बजे हुई। ट्रक ने बस को उस समय टक्कर मारी जब बस से यात्री उतर रहे थे। इस हादसे में अब तक 1 महिला और 2 युवकों की मौत हुई है। ये तीनो ही उत्तरप्रदेश निवासी थे।
ये भी पढ़े :- ममता बनर्जी : लोकतंत्र बचाना है तो विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा