यूपी में गृहमंत्री अमित शाह की अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था, RTPCR टेस्ट जरूरी
यूपी में शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गई है कि कोई भी अभेद्य न पाएगा । गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना तो दूर बगैर अनुमति के कोई पास भी नहीं जा सकेगा। कमिश्नर योगेश्वरराम मिश्र और DIG जे रविंद्र गौड़ ने जनसभा स्थल GIC मैदान पर बैठक कर आवश्यक आदेश दिया।
हेलीपैड व भूमि-पूजन स्थल विंध्याचल में केवल पासधारक को ही प्रवेश मिलेगा । इसको भी प्रवेश दिया जाएगा उसको अपनी 72 घंटे पूर्व RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट दिखानी होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत 31 जुलाई से एक अगस्त तक विंध्यवासिनी मंदिर के आसपास किसी भी होटल पर कोई यात्री नहीं ठहरेगा। गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर तक पहुंचने के लिए प्रस्तावित मार्ग पर करीब दर्जर भर होटल हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से होटल में ठहरने पर रोक लगा दिया गया है।
ये भी पढ़े :-UP : प्रदेश के विश्विद्यालयों में होगी स्थायी ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था
गृहमंत्री अमित शाह एक अगस्त को दोपहर 02:40 बजे हेलीपैड देवरी पहुंचेंगे। हेलीपैड से तीन बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे और 03:10 बजे विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचेंगे। मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद 03:25 बजे विंध्याचल से GIC मैदान महुवरिया के लिए निकलेंगे।
03:37 बजे GIC मैदान पहुंचेंगे। यहां एक घंटे तक रहेंगे। इसी बीच विंध्य कारिडोर, रोप-वे सहित अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 04:37 बजे प्रस्थान कर 04:40 बजे हेलीपैड स्थल जीडी बिनानी पीजी कालेज भरूहना पहुंचेंगे। 04:45 बजे बाबतपुर हवाई अड्डा वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।