UP BOARD RESULT : आज जारी होंगे 10वीं व 12वीं के नतीजे
यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला हैं । CBSE और अन्य राज्यों ने 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। अब यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम आज को घोषित किया जाएगा। परिषद ने सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार नतीजों को अंतिम रूप दे दिया है।
10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट परिषद की वेबसाइट पर शाम चार बजे जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों के पेपर नहीं हो पाए थे । उनको पास करने के लिए कुछ गाइडलाइंस बनाई गई थी । इसी लिए इस बार मेरिट जारी नहीं की जाएगी। इस बार हाईस्कूल में 29.94 लाख और इंटरमीडिएट में 26.10 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं।
ये भी पढ़े :-SP ने आखिरी वक्त में बदला जिपं अध्यक्ष पद का प्रत्याशी, जानिए कौन लड़ेगा ?
कोरोना संक्रमण के चलते उत्तरप्रदेश बोर्ड के नतीजे बिना परीक्षा के जारी किए जाएंगे। हाई स्कूल के परीक्षार्थियों को कक्षा 9वीं के 50 प्रतिशत और कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर नतीजे जारी किए जाएगा।
वहीं, 12वीं का नतीजा कक्षा 10वीं के 50 प्रतिशत, कक्षा 11वीं के 40 और कक्षा-12वीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक देकर जारी किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला सहित अन्य अधिकारी दिल्ली की एक फर्म से परिणाम तैयार कराकर लौट आए हैं। परिणाम शनिवार को प्रयागराज से परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
बोर्ड ने छात्रों के लिए रोल नंबर चेक करने का लिंक बीती शाम ही एक्टिवेट कर दिया था। हाईस्कूल के बच्चों के लिए उनके रोल नंबर उनके स्कूलों को भेज दिए गए है। स्टूडेंट्स को सलाह है कि वह अपने स्कूल से अपना रोल नंबर पता कर लें। क्योंकि इसके बिना आप रिजल्ट नहीं देख सकते। अगर आपके पास रोल नंबर नहीं है तो हम आपको रोल नंबर डाउनलोड करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जना होगा। यहां होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण सूचना एंव डाउनलोड सेक्शन’ पर जाएं। इसके बाद ‘हाई स्कूल परीक्षा वर्ष-2021 के परीक्षार्थियों द्वारा अपना अनुक्रमांक जानने के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद नएपेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें।