![congress](/wp-content/uploads/2021/07/Ajit-Maindola-Congress-legal-luminaries-farmers-edited.jpg)
उत्तराखंड : चुनावी मोड में आयी कांग्रेस ,घोषणापत्र तैयार करना किया शुरू
उत्तराखंड : नेतृत्व का मामला सुलझने के बाद अब नया रूप ले चुकी उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी अब चुनावी मोड में आ चुकी है। पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कांग्रेस अपने इस घोषणापत्र को सभी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बनाना चाहती है। इसी के चलते कल घोषणापत्र समिति की पहली बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई।
समिति के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने बतया कि समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने सभी सदस्यों को घोषणा पत्र में अधिक से अधिक जनहित के मुद्दों को शामिल करने को कहा है साथ ही समिति के अध्यक्ष द्वारा सुझाव दिया गया कि समिति को समाज के हर वर्ग तक पहुंच कर सबके सुझाव लेने और घोषणा पत्र में शामिल करने चाहिए।
ऐसा करने के लिए उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। मनोज रावत को पौड़ी, लक्ष्मी राणा को टिहरी, मतबार सिंह कंडारी को रुद्रप्रयाग, नानक चंद को चमोली, संजय पालीवाल को उत्तरकाशी , मनोज तिवारी को पिथौरागढ़ , प्रेमानंद महाजन को चंपावत, मदन सिंह बिष्ट को बागेश्वर, महेन्द्र पाल को उधमसिंह नगर औऱ सतपाल ब्रह्मचारी को नैनिताल और अल्मोड़ा का जिम्मा सौंपा गया है।इन सभी को 31 अगस्त तक एक रिपोर्ट तैयार कर जमा करने को कहा गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेघोषणा पत्र समिति से बेरोजगारी, रोजगार के अवसर पैदा करने और पलायन को रोकने के समाधान को खोजने जैसे मुद्दों को घोषणापत्र में शामिल करने की अपील की है।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : कोविड 19 के चलते बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे है अभिभावक