मोबाइल यूजर्स का बढ़ जाएगा 30 फीसदी बिल, छह महीने में आएगा टैरिफ प्लान
एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एंट्री प्लान 60 फीसदी महंगा कर दिया है। पहले यह 49 रुपये का था जिसे अब 79 रुपये का कर दिया गया है।
आज देश के हर शख्स के पास मोबाइल फोन हैं। एक बड़ी आबादी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। खबरों की मानें तो अगले छह महीने में उनके फोन का बिल कम से कम 30 फीसदी तक बढ़ सकता है। बता दें कि जल्द ही भारती एयरटेल और वोडाफोन इंडिया अपने टैरिफ ऑफर में बढ़ोतरी की योजना बना रहे हैं।
मोबाइल यूजर्स के लिए प्लान
एनालिस्ट्स के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया को दिसंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक 22,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया चुकाना है। इसके लिए उसे कैश की जरूरत है और तत्काल टैरिफ बढ़ाने से ही उसे कैश मिल सकता है। बुधवार को एयरटेल का शेयर बीएसई पर 5.08 फीसदी की तेजी के साथ 567.90 रुपये पर बंद हुआ जबकि वोडाफोन आइडिया का शेयर 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एंट्री प्लान 60 फीसदी महंगा कर दिया है। पहले यह 49 रुपये का था जिसे अब 79 रुपये का कर दिया गया है। वोडाफोन आइडिया ने भी कुछ सर्कल्स में अपना टैरिफ प्लान महंगा किया है और इसे पूरे देश में लागू करने की योजना है। वोडाफोन इंडिया भारी कर्ज में डूबी हुई है, जिसे अपने आप को बचाने के लिए ऐसा करना बहुत जरूरी हो गया है।
टेलिकॉम इंडस्ट्री के सब्सक्राइब बेस में 90 फीसदी से अधिक प्रीपेड यूजर्स हैं। इससे पहले एयरटेल ने पिछले हफ्ते अपने एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान की राशि बढ़ाने और रीटेल यूजर्स के लिए भी ऑफर्स में बदलाव करने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका में मिला दुनिया का सबसे बड़ा नीलम, साढ़ें सात अरब है कीमत