ब्लड कैंसर पीड़ित अनु की मदद के लिए CM धामी ने बढ़ाया मदद का हाथ
हल्द्वानी का NGO हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था भी मदद के लिए आया सामने
हर प्रदेश वासी अपने मुख्यमंत्री से ये ही चाहता है कि जब वो मुश्किल में हो तब मुख्यमंत्री उसकी सहायता करे। ठीक ऐसा ही किया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने।जब कैंसर से जूझ रही अनु को पैसे की किल्लत की बात मुख्यमंत्री को पता चली तो उन्होंने मदद के लिए आगे आते हुए अनु के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। अनु महज 27 साल की है और ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है।
अनु धामी W/O श्री मदन सिंह धामी ,उम्र-27 वर्ष,निवासी भरेड़ी, पिथौरागढ़ है। अन्नू और मदन दिल्ली में एक कॉल सेंटर में कार्यरत थे। 2020 में लॉकडाउन के चलते अपने मूल निवास पिथौरागढ़ आये और कुछ समय बाद ही पता चला कि अन्नू को ब्लड कैंसर है। अन्नू का अभी 6 माह का एक बेटा है। अभी अन्नू का इलाज ऋषिकेश AIIMS में चल रहा है।
आयुष्मान कार्ड की लिमिट ईलाज में पूरी लग चुकी है। अभी अन्नू की कीमोथेरेपी होनी है जिसका कुल खर्च डॉक्टर द्वारा 5 लाख का बताया गया है और केमोथेरेपी के बाद अन्नू का बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना है जिसका कुल खर्च डॉक्टर द्वारा 10 से 15 लाख तक बताया गया है। अभी तक के ईलाज में इनकी सारी जमा पूंजी खर्च हो चुकी है और आगे के ईलाज के लिये इन पर घोर आर्थिक संकट आ चुका है।
पहले अनु का इलाज आयुष्मान कार्ड की मदद से चल रहा था पर जब उसकी 5 लाख की रकम की सीमा समाप्त हो गई। तो उसके परिवार पर पैसों का संकट आ पड़ा। ऐसे में उसके पति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने तुरंत उसकी बात को सुनते हुए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही देहरादून के जिलाधिकारी को अनु से जा के मिलकर तत्काल ये राशि देने को कहा।
अनु से मिलने के बाद जिलाधिकारी कुमार ने बतया कि मुख्यमंत्री खुद इस मामले को देख रहे है और उत्तराखंड सरकार इस मुश्किल घड़ी में अनु और उसके परिवार के साथ खड़ी है।
अनु की मदद लिए हल्द्वानी का एक NGO हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था भी सामने आया है। ये लोग अपने फेसबुक पेज हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह ) से क्राउड फंडिंग के जरिये अनु की मदद कर रहे है। अभी तक सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग साढ़े पांच लाख रुपये पीड़ित के अकाउंट में पहुँच चुके है।
आप लोग भी अनु की मदद कर सकते है। अनु की बैंक डिटेल व अन्य जानकारी निम्न हैं-
Bank Name – HDFC Bank
Name -ANNU
Account No- 50100307352471
IFC code- HDFC0000394
Google pay/phone pay/paytm number_ 9911163318 (ANNU DHAMI)
ये भी पढ़े :- बसवराज बोम्मई बने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ