Chhattisgarh: श्री सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, 2 मजदूरों की मौत, 10 घायल
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से 15-20 किमी दूर ग्राम खपराडीह स्थित श्री सीमेंट कंपनी में सोमवार रात लगभग 9 बजे बड़ा हादसा हो गया।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार में क्रेन से लोहे को उठाने के दौरान अचानक नीचे गिरने से वहां खड़े मजदूर दब गए। हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं आठ से 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को बलौदाबाजार अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सुहेला पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के खपराडीह में श्री सीमेंट कंपनी है। कंपनी में सोमवार रात को काम चल रहा था। मजदूर क्रेन से लोहा को उठा रहे थे। इसी दौरान अचानक क्रेन से लोहा गिर गया और नीचे खड़े मजदूर उसमें दब गए। इस हादसे में मौके पर ही 2 मजदूरों की मौत हो गई और आठ से दस घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बलौदाबाजार अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर बाहरी प्रदेश के हैं। घटना के बाद मजदूरों में भारी आक्रोश है, जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने हादसे की पुष्टि की है, लेकिन पुलिस घायल मजदूरों की संख्या नहीं बता पा रही हैं।
इधर श्री सीमेंट प्रबंधन ने मृतक श्रमिकों के स्वजनों को 17.50 लाख रुपये देने की बात कही है।इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार निवेदिता पाल ने बताया कि खपराडीह स्थित श्री सीमेंट कंपनी में हादसे में दो मजदूरों की मौत और करीब 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को बलौदाबाजार हास्पिटल भेजा गया है।