![strike](/wp-content/uploads/2021/07/hadtal.jpg)
ऊर्जा निगमों के 3500 से ज्यादा कर्मचारी की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
उत्तराखंड : आज से ऊर्जा निगमों के लगभग 10 से ज्यादा संगठन हड़ताल पर रहेंगें। मोर्चा द्वारा साफ़ कर दिया गया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक वो किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगें। साथ ही हड़ताल में जाने वाले लोगो कहा कि ऊर्जा कर्मियों का आंदोलन पूर्णत: शांतिपूर्ण रहेगा। मगर अगर उन्हें जबरदस्ती हटाने की कोशिश की गई तो वे लोग जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगें।
ऊर्जा निगम के कार्मिक पिछले चार सालों से एसीपी की पुरानी व्यवस्था तथा उपनल से कार्योजित कार्मिकों के नियमितीकरण एवं समान कार्य हेतु समान वेतन को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रहे है । इसके चलते कई बार उनके और सर्कार के बीच वार्ता भी हुई। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
22 दिसंबर 2017 को कार्मिकों के संगठनों तथा सरकार के बीच समझौता भी हुआ था लेकिन 2021 तक उस समझौते पर कोई काम नहीं हुआ है । ऊर्जा निगम के कर्मचारी इस चीज़ को लेकर काफी दुखी है और इसलिए ही ये आंदोलन किया जा रहा है। सातवें वेतन आयोग में सरकार द्वारा चली आ रही 9-5-5 की ACP व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। जो इन कर्मचारियों को तबसे मिल रही थी जब उत्तराखंड बना भी नहीं था।
संविदा कर्मचारी भी बराबर वेतन की मांग कर रहे है। साथ ही इन्सेन्टिव्स को रिवाइज़ करने की मांग की जा रही है।
कर्मचारियों ने जनता से अपील भी की है कि वे अपने मोबाइल इत्यादि चार्ज रखे। टोर्च रखने के लिए भी कहा गया है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर बत्ती किसी कारणवश चली जाती है तो वे फिर भी काम में नहीं लौटेंगें।
जो संगठन इस हड़ताल का हिस्सा होंगें उनके नाम है – उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन , हाईड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन, पावर लेखा संघ,विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ, उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ, उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी एसोसिएशन, विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन, ऊर्जा आरिक्षत वर्ग एसोसिएशन और उत्तराखंड पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन।
ये भी पढ़े :- Rajasthan: राजस्थान में सत्ता और संगठन में बड़े फेरबदल करेगा कांग्रेस आलाकमान