आज से शुरु हो रहे मॉनसून सत्र में नीतीश के खिलाफ कांग्रेस ने बनाई रणनिती
मॉनसून सत्र से ठीक पहले कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति में जुट गई है।
आज से विधानमंडल सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में मॉनसून सत्र से ठीक पहले कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति में जुट गई है।
रविवार को हुए कांग्रेस की अहम बैठक में किस तरीके से सरकार पर सवाल दागे जाए इसे लेकर रणनीति बनाई जा रही है। कांग्रेस बैठक में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा, समीर सिंह, कांग्रेस के बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी सहित तमाम विधायक बैठक में मौजूद रहे।
कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस बार मुख्य मुद्दा कोरोना से लोगों की मौत और बढ़ती महंगाई होगी। वही जिस तरीके से कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत आम आदमी को हो रहा है और अब जब मानसून सत्र की शुरुआत होगी तो बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस सरकार को घेरने का काम करेगी।
सदन के अंदर फोन टैपिंग का भी मामला उठाया जाएगा। इसके साथ ही विधानसभा के पहले सत्र में जिस तरीके से विपक्षी दलों के विधायकों को सदन के अंदर पुलिस द्वारा पीटा गया था और कार्रवाई के तौर पर दो सिपाही को निलंबित किया गया उससे कहीं ना कहीं विपक्षी दल संतुष्ट नहीं थे। साफ तौर पर इस बर्बरता के खिलाफ भी कांग्रेस सदन में सरकार को घेरने का काम करेगी।