
ईशान किशन या सूर्य कुमार: T20 वर्ल्ड कप में जाने किसे मिलेगा 3 नंबर पर खेलने का मौका
शिखर धवन की कप्तानी में यह फैसला आना बाकी है कि आखिर T20 वर्ल्ड कप में नंबर 3 पर ईशान किशन और सूर्यकुमार दोनों में से किसे मौका दिया जाएगा।
वनडे सीरीज में श्रीलंका को हराने के बाद टीम इंडिया(India) का हौसला पूरी तरह से बुलंद है। अब टीम इंडिया T20 सीरीज की तैयारी में जुट चुकी है, जो मुकाबला अक्टूबर से नवंबर के बीच होने वाला है। उससे पहले टीम में खिलाड़ियों को लेकर काफी असमंजस चल रहा है, जहां टीम के कोच राहुल द्रविड़ और टीम की कप्तानी संभाले शिखर धवन को अभी भी कई अहम फैसले लेने है।
वनडे सीरीज के पहले होने वाली दो मैचों में ईशान किशन को नंबर 3 पर खेलने का मौका दिया गया था, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया। वहीं तीसरे मैच में वह नहीं खेले थे। ऐसे में यह सबसे बड़ा सवाल है कि नंबर 3 पर क्या फिर से इशान किशन खेलेगे या उनके जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा।
हालांकि ईशान किशन को नंबर तीन पर मौका दिए जाने की काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि इशान किशन ने वनडे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहेगी।
नंबर 3 पर खेलने वाले बल्लेबाज की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि वर्ल्ड कप में यह जगह बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। हमेशा नंबर 3 पर विराट कोहली खेला करते थे, पर इस बार वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतरेंगे। ऐसे में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव दोनों नंबर तीन पर खेलने वाले खिलाड़ियों में प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।