![वैक्सीन](/wp-content/uploads/2021/07/punjab_1610781169-720x470.jpeg)
पंजाब में कोविडशील्ड की सभी डोज़ हुई खत्म, CM कैप्टन ने केंद्र सरकार से मांगा 40 लाख डोज़
पंजाब में 2 लाख से अधिक लोगो को अभी दूसरी डोज़ लगवानी है लेकिन पंजाब में वैक्सीन न के बराबर बची है। कोविडशील्ड खत्म हो चुकी है जबकि कोवैक्सीन की बस 3500 खुराकें बची है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से 40 लाख डोज़ की मांग की है। पंजाब में अभी तक 75 लाख लोगों ने पहली दोसे लगा ली है । जबकि 15 लाख लोगों को दोनों डोज़ लग चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द वैक्सीन भिजवाने की मांग की है। उनका कहना है बहुत से ऐसे लोग है जिनके 2 डोज़ का समय आ गया है लेकिन वैक्सीन की कमी से वो लोग नही लगवा आया रहे है।
पंजाब के स्वास्थ्य सचिव ने बतया कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में वैक्सीनेशन लगने के वजह से लोग ओरिवाते7 अस्पतालों में नही जा रहे है। जिससे प्राइवेट अस्पतालों में रखे डोज़ खराब हो रहे है। जबकि सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन नही बची है। उन्होंने ये भी बतया कि उन्होंने केंद्र सरकार से प्राइवेट अस्पतालों से स्टाक तबदील करने की मांग की थी लेकिन उन्हें कोई जवाब नही मिला।
उन्होने कहा इस तरह की देरी के वजह से राज्य में कई लोगो की जान खतरे में है। ये सारी बाते कोविड की एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान बताई गईं।
लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। और अब जब लोग वैक्सीन लगवाने चाहते है तो इस तरह से वैक्सीन की कमी की बात सामने आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज पंजाब को वैक्सीन की कुछ डोज मिल जाएंगी। जिससे टीकारण न रुके। पंजाब में अभी तक 37% (करीब 90 लाख) लोगो का टीकाकरण हो चुका है।