ईशान किशन ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसकी हर तरफ हो रही प्रशंसा
T20 इंटरनेशनल डेब्यू और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक बनाने वाले ईशान पहले भारतीय बल्लेबाज बने
इस वक्त ईशान किशन ( Ishan Kishan ) के पारी की हर ओर तारीफ हो रही है। T20 इंटरनेशनल डेब्यू और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में अर्धशतक बनाने वाले ईशान किशन पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस छक्के के साथ अपने वन डे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है और 20 साल में वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
इससे पहले साल 2021 मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में उन्होंने 56 रन बनाए थे। इतना ही नहीं इशान किशन ने दूसरा सबसे तेज एकदिवसीय शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, जहां उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अगर इस मामले में देखा जाए तो कुणाल पांड्या नंबर एक पर है।
बतौर भारतीय विकेटकीपर इशांत किशन ने जो 59 रन बनाए हैं वह अभी तक किसी भारतीय विकेटकीपर के लिए सबसे सर्वोच्च स्कोर माना जा रहा है। साल 1997 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबा करीम द्वारा 55 रन का स्कोर बनाया गया था जिस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ईशान किशन ने 59 रन बनाए।