
छोटे पर्दे से लेकर फिल्मों तक अपना जलवा बिखेरने वाली ‘दादी सा’ नहीं रही
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन हो गया
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है। उन्होंने थिएटर से लेकर टीवी और सिनेमा तक अपने अदाकारी का परचम लहराया है। वह हर किरदार में इस प्रकार ढल जाती थी कि ऐसा लगता था मानो वह किरदार उनसे बेहतर और कोई नहीं कर सकता है। काफी वक्त से वह बीमार चल रही थी, जहां आज कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया।
मशहूर सीरियल बालिका वधू और फिल्म बधाई हो में वह दादी की भूमिका निभाकर काफी लोकप्रिय हो चुकी थी। साल 2018 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद पैरालाइसिस अटैक पड़ा था। इसके बाद में कुछ समय के लिए ठीक हुई, लेकिन ज्यादा काम नहीं कर पाई। दूसरी बार जब साल 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया तो उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें आर्थिक मदद भी लेनी पड़ी।
सुरेखा सीकरी को 66वें नेशनल फिल्म अवार्ड मे बेस्ट सपोर्टर एक्ट्रेस के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। उन्होंने बालिका वधू के अलावा एक था राजा एक थी रानी, सात फेरे, बनेगी अपनी बात और सीआईडी में भी काम किया था।