
यूपी में योगी सरकार लाएगी हेल्थ ATM, फ्री में होगी 59 जांचे
यूपी के सरकारी अस्पतालों में अब हेल्थ ATM लगाए जाएंगे। इन हेल्थ ATM पर लोगों के ब्लड प्रेशर,पल्स रेट व शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा सहित 59 तरह की जांच मुफ्त में की जा सकेंगी। इन पर विशेषज्ञ तकनीशियनों को तैनात किया जाएगा। सभी सीएचसी व पीएचसी पर हेल्थ एटीएम की सुविधा होगी।
डॉ डेली कंसंल्टेंसी के माध्यम से सीधे हेल्थ ATM से जुड़ सकेंगे। लोगों को OPD जैसी सुविधा मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द हेल्थ ATM की सुविधा शुरू करें।
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दे रही है। हेल्थ ATM मशीनों की मदद से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी अपनी जांच कराने में सहूलियत होगी। उधर डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श भी मिलेगा।
ये भी पढ़े :-गणेश जी को समर्पित विनायक चतुर्थी, जानें हिन्दू पंचांग के शुभ मुहूर्त
जांच के आधार पर बीमारी का इलाज होगा और लोगों का डाइट चार्ट तैयार कराया जाएगा। मानसिक तनाव दूर करने के तरीके भी वहाँ मौजूद डॉक्टर बताएंगे। हेल्थ एटीएम मशीनों को चलाने के लिए जल्द विशेषज्ञ तकनीशियन तैयार किए जाएंगे। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कई औद्योगिक समूहों ने हेल्थ एटीएम मशीनें देने की राज्य सरकार से इच्छा जताई है।
हेल्थ ATM एक हेल्थ केयर डिलीवरी प्लेटफार्म है। तत्काल इलाज के लिए यह टेलीकंसल्टेशन व डिजिटल स्वास्थ्य रिकार्ड को टेक्नोलाजी के माध्यम से जोड़ेगा है। इस पर शरीर के तापमान की ही नहीं, अन्य जांचें जैसे शुगर, हीमोग्लोबिन, और कई तरह के रैपिड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, HIV,ECG जैसे टेस्ट भी हो सकेंगे।