
हरियाणा : प्रदर्शनकारी किसानों ने किया विधानसभा उपाध्यक्ष की कार पर हमला
हरियाणा में किसान अनेक स्थानों पर भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों को निशाना बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है । इस बार उनके गुस्से का शिकार बने विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा। प्रदर्शनकारी किसानों ने सिरसा जिले में उनकी कार पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि पथराव से उनकी कार का पिछला शीशा टूट गया, लेकिन किसी को चोट नहीं आई।
राज्य में जगह जगह इस तरह के प्रदर्शन देखे जा सकते है। इस प्रदर्शन के जरिये किसान कृषि बिल वापिस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहते है।
फतेहाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाया और उस और बढ़ने लगे जहाँ सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। काले झंडे लिए किसान चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बाहर एकत्र हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ और नेता बाहर आने लगे तो किसानों ने गंगवा की कार को निशाना बनाया।
दूसरी तरफ किसानों ने झज्जर में भी प्रदर्शन किया यहाँ प्रदेश भाजपा प्रमुख ओपी धनखड़ एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। प्रदर्शनकारियो का कहना है जब तक कृषि बिल रद्द नही होता वे BJP नेताओं को किसी प्रकार के कोई कार्यक्रम नही करने देंगें।