उत्तराखंड : तेज़ बारिश के चलते नदियां उफान पर, दो युवक गंगा नदी में डूबे
उत्तराखंड में इन दिनों तेज़ बारिश का कहर जारी है , जिसके चलते लगभग सभी नदियां उफान पर है। गंगा में तेज बहाव के चलते ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर नहाते समय शामली के दो युवक डूब गए। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उनकी काफी तलाश की। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
तारिक अहमद (23) पुत्र महफूज अहमद, साजेब (22) पुत्र सलीम निवासी कस्बा भवन जिला शामली, यूपी समेत छह युवक ऋषिकेश घूमने आए थे। दोपहर के समय सभी दोस्त लक्ष्मण झूला में मस्तराम घाट पर नहाने के लिए उतर गए। इसी दौरान गंगा में आये उफान से तारिक और साजेब डूब गए। उनको डूबता देख वहाँ चीख पुकार मच गई।
वही दूसरी तरफ रविवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक में रामगंगा के तेज बहाव में मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से घूमने आए पिता-पुत्र बह गए। नदी में बहे पिता-पुत्र की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। लेकिन दोनों का अब तक पता नही चल पाया है। SDRF की टीम को भी मौके ओर बुलाया गया।
रविवार की दोपहर कुछ लोग रामगंगा में नहा रहे थे। इसी बीच अल्मोड़ा में हो रही तेज़ बारिश के चलते नदी का बहाव तेज़ हो गया। जिससे वे सभी लोग वहाँ फंस गए। कुछ लोगो को तो स्थानीय लोगो द्वारा बचा लिया गया। लेकिन मुरादाबाद के बैंक कॉलोनी पूनम बिहार निवासी राजेश कुमार पुत्र रामावतार (35) और उनका आठ वर्षीय बेटा कार्तिके नदी के तेज बहाव में बह गए।
वही मौसम विभाग ने कहा सोमवार को भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के सभी पर्वतीय और मैदानी जिलों में सोमवार को जमकर बारिश हो सकती है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश के एक दो दौर आ सकते हैं।