सीएम योगी से मिलने के लिए सुबह से ही लगी लोगों की भीड़, CM ने सुनीं समस्याएं
यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने 12 जुलाई यानी सोमवार से रोजाना सुबह जनता दरवार कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया हैं। सूत्रों ने रविवार को यह सूचना दी। उन्होंने बताया कि सीएम योगी के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर सोमवार से जनता दरवार कार्यक्रम का आयोजन पुन: प्रारम्भ किया जा रहा।
जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी प्रात: 9 बजे लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा उनके निवारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन स्थगित किया गया था। संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम को पुन: प्रारम्भ करने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़े :-इंडियन आइडल विवाद पर खुल कर बोले राहुल वैद्य
मुख्यमंत्री योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम सोमवार से फिर शुरू हो गया। इसके लिए राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सुबह से ही भीड़ लग गई।
जनता दर्शन कार्यक्रम की व्यवस्था देखने के लिए तैनात अधिकारियों ने एक बार में पांच लोगों को अंदर भेजना शुरू किया। मुख्यमंत्री योगी ने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अफसरों को निर्देश दिए।
दरअसल, कोरोना महामारी के कारण जनता दरवार कार्यक्रम का आयोजन स्थगित कर दिया गया था। संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार को देखते हुए सीएम ने जनता दर्शन कार्यक्रम फिर शुरू करने का निर्णय लिया गया।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा जनता-दर्शन में दिए गए निर्देशों पर अमल की निगरानी मुख्यमंत्री ऑफिस के स्तर से होती है। बड़ी संख्या में लोगों को जनता-दर्शन से राहत मिलती रही है।