Jammu: बनेगा एयरपोर्ट का एक और नया टर्मिनल, जल्द होगी रात में विमानों की लैंडिंग
Jammu: जम्मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) का एक और टर्मिनल बनाने के लिए आदेश मिल गया है। नया टर्मिनल बेलीचराना में बनाया जाएगा ।
जिसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी 1044 कनाल जमीन का अधिग्रहण करेगी। इसके अलावा जम्मू एयरपोर्ट पर रात को विमानों की लैंडिंग भी जल्द शुरू हो जाएगी । एयरपोर्ट पर रनवे के दोनों साइड लाइट लगवाई जाएंगी।
जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर डा. राजीव लंगर ने शनिवार को विमानों की लैंडिंग, रनवे के विस्तारीकरण और पार्किंग व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत की।
बेलीचराना भी जम्मू एयरपोर्ट से सटा क्षेत्र है। वहीं डायरेक्टर एयरपोर्ट ने पावर प्वाइंट के माध्यम से अब तक हुए कार्य में आ रही रूकावट की जानकारी दी। लंगर ने अधिकारियों से एयरपोर्ट पर रोशनी के पूरा बंदोबस्त करने के निर्देश दिए जिससे वहां रात को विमानों की आवाजाही शुरू की जा सके।
कमिश्नर डा. राजीव लंगर ने एयरपोर्ट पर 150 कारों की पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था करने और प्री-पेड कार पार्किंग को शुरू करने के भी निर्देश जारी किए।
डिवकाम ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण के काम की भी जानकारी लेकर इस काम को जल्दी पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने अधिकारियों को एयरपोर्ट पर तैयार हो रही अतिरिक्त 1300 फीट लंबी एयरस्ट्रिप को 31 अगस्त तक तैयार करने का समय दिया।
कमिश्नर डा. राजीव लंगर ने एयरपोर्ट व विमानों की सुरक्षा को देखते हुए लडोई चोई को भी बंदी के काम के लिए कहा। डिवकाम ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर भी एसएसपी एयरपोर्ट व CISF अधिकारियों से जानकारी ली।
बैठक के दौरान विभिन्न विमान सेवाओं के पदाधिकारी भी मौजूद थे जिन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कुछच उड़ाने जम्मू एयरपोर्ट से चल रही हैं। विस्तारीकरण के बाद इनकी संख्या में बढ़ोतरी होगी। डिवकाम ने कहा कि रात को विमान सेवा शुरू होने से जम्मू के लोगों को सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, हिजबुल का टॉप कंमाडर ढेर