छत्तीसगढ़: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पूर्व चीफ जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पूर्व चीफ जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला हुआ दर्ज। जीपी के घर से मिली आपत्तिजनक चिट्ठियां। सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचने का था आरोप।
रायपुर। राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पूर्व चीफ जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के छापे के दौरान जीपी के घर से कुछ चिट्ठियां मिली थीं, जिसमें सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है।
आपको बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने निलंबित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जीपी सिंह और उसके निकट संबंधियों के ठिकानों पर छापा मारा।
जहां से एसीबी को 10 करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति का पता लगा था। एसीबी के इस कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने जीपी को निलंबित कर दिया था।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शुक्रवार को मीडिया से वार्ता में बताया कि एसीबी के एक पत्र के आधार पर कोतवाली थाने की पुलिस ने राज्य के निलंबित पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पत्र लिखकर पुलिस को जानकारी दी थी कि जीपी के निवास स्थल की तलाशी के समय उसके घर के पिछले हिस्से में कुछ कागजों के फटे हुए टुकड़े मिले थे।
जब इन टुकड़ों को मिलाकर कर देखा गया, तो कुछ गंभीर और संवेदनशील तथ्यों की जानकारी मिली।
आपको बता दें कि एसीबी के पत्र के आधार पर पुलिस ने सिंह के खिलाफ राजद्रोह और भारतीय दंड संहिता की धारा 153-क के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने भोजपुरी फिल्मों मे बढ़ती अश्लीलता पर उठाया सख्त कदम, लिया ये फैसला