UP : 11 जुलाई को जारी होगी जनसंख्या नीति, प्रदेश में नियंत्रण के लिए जागरूकता पर जोर
यूपी में 11 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ नई जनसंख्या नीति 2021-30 जारी करेंगें। जिसमें नवजात मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने की कोशिश की जाएगी । 11 से 19 वर्ष के किशोरों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था भी की जाएगी। गुरुवार को सीएम के सामने नई नीति का प्रस्तुतिकरण किया गया।
नई जनसंख्या नीति में गर्भ निरोधक उपायों की सुलभता को बढ़ाने, सुरक्षित गर्भपात की समुचित व्यवस्था देने, नपुंसकता- बांझपन की समस्या का समाधान करने, बुजुर्गों की देखभाल के लिए व्यवस्था की जाएगी। नई नीति जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों को तेज करने वाली होगी।
ये भी पढ़े :- दादा’ ने अपनी गर्लफ्रेंड को घर से भगाकर की थी शादी, जानें दिलचस्प किस्सा
नई जनसंख्या नीति प्रस्तुतिकरण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कई समुदाय में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अभी भी जागरुकता का अभाव है। ऐसे में समुदाय केंद्रित जागरूकता अभियान पुरे प्रदेश में चलाया जाएगा। उन्होंने स्कूलों में हेल्थ क्लब बनाने, डिजिटल हेल्थ मिशन की भावनाओं के अनुरूप नवजातों, किशोरों और वृद्धजनों की डिजिटल ट्रैकिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जन घनत्व कम होने से लोगों को बेहतर पर्यावरण मिल सकेगा। स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या का स्थिरीकरण आवश्यक है। इससे समाज की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है।