
UP : 300 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित तय
यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी बीजेपी का दबदबा कायम रहा। गुरुवार को हुए नामांकन में 825 में से करीब 300 क्षेत्र पंचायतों में बीजेपी के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन वापसी तक इस आंकड़े को 350 के पार पहुंचाने की तैयारी की है। यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित तमाम बीजेपी विधायकों की पत्नी और बेटे-बेटियां भी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं।
यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए गुरुवार सवेरे 11 बजे से नामांकन शुरू हुआ। बीजेपी ने जहां अधिकांश जगह निर्विरोध निर्वाचन की तैयारी की। वहीं सपा के उम्मीदवारों ने भी दमखम दिखाते हुए नामांकन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोपहर 3 बजे तक 825 में से करीब सवा तीन सौ से अधिक क्षेत्र पंचायतों में एक-एक नामांकन दाखिल होने से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख का निर्वाचन तय हो गया है।
बीजेपी के पंचायत चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर ने बताया कि यूपी में करीब तीन सौ क्षेत्र पंचायतों में पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होंगे।
ये भी पढ़े :-लेबर पार्टी की सांसद ने कहा- पैगम्बर मोहम्मद की अवमानना वाले कंटेंट पर लगे रोक
उधर, बीजेपी ने जिन क्षेत्र पंचायतों में पार्टी उम्मीदवार के सामने केवल एक ही प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार है, उनका नामांकन वापस कराने की तैयारी भी शुरू की है। इसमें प्रभारी मंत्री और पार्टी के जिला प्रभारी स्थानीय विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ जुटे हैं कि शुक्रवार को नामांकन वापसी के बाद करीब 350 से 400 क्षेत्र पंचायतों में पार्टी के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित करा लिया जाए।